दरभंगा : मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाना के मेघवन गांव निवासी प्रभु यादव के पुत्र 25 वर्षीय शंकर यादव का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. शंकर ने सल्फास खा लिया है. सल्फास खाने से पहले शंकर ने एक चिट्ठी लिखी है जिसमें बताया है कि मधुबनी जिला के बसैठा पंचायत का मुखिया जिलानी ने इससे पांच लाख रूपया उधार लिया था.
अब देने से इनकार कर रहा है. पैसा वापस मांगने पर धमकी देता है. पिता प्रभु यादव ने बताया कि शंकर बसैठ स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में बीसीओ के रूप में काम करता है.