बगहा : आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी कई दुकानों की जांच की.नगर में आयकर विभाग की उपस्थिति की वजह से शुक्रवार को भी 75 प्रतिशत दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं.
Advertisement
आयकर की टीम ने दूसरे दिन भी की जांच
बगहा : आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी कई दुकानों की जांच की.नगर में आयकर विभाग की उपस्थिति की वजह से शुक्रवार को भी 75 प्रतिशत दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. आयकर टीम ने बगहा एक के अग्रवाल किराना भंडार के घर,प्रतिष्ठान तथा गोदामों की भी जांच की.बगहा 2 के […]
आयकर टीम ने बगहा एक के अग्रवाल किराना भंडार के घर,प्रतिष्ठान तथा गोदामों की भी जांच की.बगहा 2 के कुमार स्टोर की भी जांच की गयी.बताया जाता है कि नोटबंदी के दौरान जिन दुकानदारों के खाते में पैसे का लेन देन बड़ी राशि के रूप में हुआ है.आयकर विभाग वैसे ह दुकानदारों की जांच कर रही है. रात में भी आयकर टीम के सदस्यों ने दुकानदारों के घरों एवं ठिकानों पर पहुंचकर जानकारी इकठ्ठी की. आयकर विभाग की टीम में पटना,मुजफ्फरपुर,सिवान,छपरा,मोतिहारी तथा बेतिया के आयकर अधिकारी शामिल हैं.
लगा रहे आयकर देने का पता : सहायक आयकर आयुक्त राकेश रंजन ने बताया कि दुकानों की जांच की जा रही है. जिससे आय एवं व्यय का पता लगने के साथ ही संबंधित दुकानदार आयकर देता है कि नहीं इसकी भी जांच की जा रही है. उनके साथ टीम में अजय कुमार चौधरी, आर डी सिंह, बी के तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, धनंजय कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर राकेश कुमार,नीरज कुमार, अमित कुमार, प्रकाश आनंद, पंकज सिंह आदि शामिल हैं. इससे दुकानों में हड़कंप मचा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement