पशु मेला. किसानों की सहायता के िलए लगे स्टॉल
Advertisement
नयी ऊंचाई हासिल कर रही सुधा डेयरी
पशु मेला. किसानों की सहायता के िलए लगे स्टॉल पशु मेला सह किसान गोष्ठी का डीएम ने किया उद्घाटन दरभंगा : सुधा डेयरी की ओर से दोनार इंडस्ट्रीयल एरिया में शनिवार को आयोजित पशु मेला सह किसान गोष्ठी का उद्घाटन करते हुए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सुधा ने कम समय में ही […]
पशु मेला सह किसान गोष्ठी का डीएम ने किया उद्घाटन
दरभंगा : सुधा डेयरी की ओर से दोनार इंडस्ट्रीयल एरिया में शनिवार को आयोजित पशु मेला सह किसान गोष्ठी का उद्घाटन करते हुए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सुधा ने कम समय में ही बेहतर मुकाम हासिल किया है. प्रचीन समय से ही पशु आजीविका व सेवा का स्रोत रहा है. सुधा के साथ पशुपालक आधुनिक विज्ञान के समय में नित्य नये आयाम हासिल कर रहे हैं. किसान अच्छी नस्ल की गाय रखे इससे उत्पादकता के साथ साथ आय में भी वृद्धि होगी. पशुपालकों ने संस्था के साथ कदम ताल करके सुधा को एक नये आयाम तक पहुंचाया है.
प्रबंधक निदेशक धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने किसानों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पशुपालक मिथिला दुग्ध संघ को दूध देकर बेहतर सहयोग कर रहे हैं. मिथिलांचल के तीनों जिला में दूध की गंगा बह रही है
इसका श्रेय दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर के पशुपालकों को जाता है. संघ के अध्यक्ष श्यामा प्रसाद ठाकुर ने कहा कि अच्छे नस्ल के पशु के खान-पान व स्वास्थ्य की पूरी जानकारी नहीं रहने के कारण जो लाभ होना चाहिये वह नहीं हो पाता. इस मौके पर जिले के विभिन्न गांवों से 40 पशु को लाया गया था. किसानों के सहायता के लिए स्टॉल लगाये गये थे. स्टॉलों पर पशु आहार, फीड सप्लीमेंट एवं पशु के स्वास्थ्य, प्रजनन, दुग्ध आदि की जानकारी दी जा रही थी. कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों को पाग-चादर व बूके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर एवं फीता काटकर जिलाधिकारी ने किया. स्वागत गान लक्ष्मीसागर मध्य विद्यालय की पायल कुमारी, सलोनी कुमारी, रागिनी, कामिनी, शीतल, राधा कुमारी ने प्रस्तुत किया. मेला व गोष्ठी का संचालन किसान रामसेवक ठाकुर ने किया. मंच पर प्रभारी संग्रहण दरभंगा डेयरी सुभाष चंद्र प्रसाद सिंह व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement