दरभंगा : मैथिली के रचनाकार सह पत्रकार मणिकांत झा को निर्वाचन आयोग ने अपना आइकॉन बनाया है. निर्वाचन कार्यालय, पटना द्वारा जारी पत्र में इन्हें जिले के लिए आइकॉन बनाया गया है. निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
विदित हो कि इनके द्वारा लिखे गये मतदाता जागरूकता मैथिली गीत संग्रह वोट मणि को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के लिए अनुशंसित किया गया था. निर्वाचन आयोग के द्वारा जिले का आइकॉन बनाये जाने पर विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डाॅ बैद्यनाथ चौधरी, कमला कांत झा, जीवकांत मिश्र, ओम प्रकाश खेड़िया, हीरा कुमार झा, प्रकाश कुमार, रंजीत कुमार झा, विष्णु देव झा विकल, जयप्रकाश चौधरी जनक, विजय कांत झा आदि ने बधाई दी है.