13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात के बदले दिन में रोशन कर रहा हाइमास्ट लाइट

लापरवाही. सुबह 6.15 से 6.15 शाम तक जलता है लाइट हा है. कई हाइमास्ट लाइट रात में बंद र दरभंगा : शहर के विभिन्न स्थानों पर अंधेरा दूर करने के मकसद से लगाये गये हाइमास्ट लाइट व एलइडी रात के बदले दिन में रोशनी बिखेर रहा है. कई हाइमास्ट लाइट रात में बंद रहता है, […]

लापरवाही. सुबह 6.15 से 6.15 शाम तक जलता है लाइट

हा है. कई हाइमास्ट लाइट रात में बंद र
दरभंगा : शहर के विभिन्न स्थानों पर अंधेरा दूर करने के मकसद से लगाये गये हाइमास्ट लाइट व एलइडी रात के बदले दिन में रोशनी बिखेर रहा है. कई हाइमास्ट लाइट रात में बंद रहता है, जबकि सुबह होते ही जल उठता है. दरभंगा स्टेशन के निकट स्थित शास्त्री चौक पर लगा हाइमास्ट लाइट रात के बदले दिन में जलता है. वहीं नगर में लगा अधिकांश एलइडी लाइट रात के साथ दिन में भी अनवरत जलता रहता है. बिजली के अपव्यय के साथ लगातार जलने के कारण लाइटें धीरे-धीरे खराब हो रही है.
वर्तमान में हाइमास्ट लाइट की स्थिति: स्टेशन के निकट शास्त्री चौक पर लगे हाइमास्ट लाइट रात के बदले दिन में अपनी सेवा दे रहा है. जबकि स्टेशन से उतर कर शहर में जाने वाले यात्री को अंधेरा झेलना पड़ता है. टाइमर खराब हो जाने के कारण सुबह के 6.15 से 6.15 शाम तक कुल 12 घंटा यह लाइट जलता है. आरएस टैंक पर लगा हाइमास्ट दिन में क्या रात में भी जलना बंद कर दिया है.
लगातार जलने से खराब हो रहा एलइडी
शहर में लगे हैं 29 हाइमास्ट लाइट
नगर के विभिन्न चौक-चौराहे पर कुल 29 हाइमास्ट लाइट लगा है. इसमें 15 नया है. छह हाइमास्ट लाइट लगाये जाने की प्रक्रिया जारी है. हसनचौक, मिर्जापुर चौक, नाका छह दुर्गा मंदिर, बेंता चौक, शुभंकरपुर दुर्गा मंदिर, जेपी चौक लक्ष्मीसागर में नया हाइमास्ट लाइट लगाया जाना है.
भुगतान व रख-रखाव नगर िनगम के जिम्मे
शहर में हाइमास्ट लाइट व एलइडी के बिल का भुगतान व इसका रख-रखाव नगर निगम करता है. व्यवस्था लंबी चौड़ी होने के कारण लाइटों पर पूरी तरह नजर रख पाना निगम के लिए मुमकिन नहीं
हो पा रहा है.
शास्त्री चौक पर लगे हाइमास्ट लाइट की टाइमर खराब हो जाने के कारण दिक्कत हो रही है. इसके पार्ट‍्स स्थानीय स्तर पर नहीं मिल पाने के कारण देरी हो रही है. संबंधित एजेंसी को कहा गया है. जल्द ही इसे ठीक करवा दिया जायेगा. लाइटों की देखभाल की जिम्मेवारी स्थानीय लोगों की भी है. सुबह होते ही जलते हुए लाइटों को बंद करने में लोग सहयोग करें ताकि समय से पहले लाइटों को खराब होने से बचाया जा सकता है.
रतन किशोर वर्मा, नगर अभियंता
वार्ड व चौक-चौराहे पर लगे एलइटी की स्थिति
वार्ड व चौक-चौराहे पर निगम की ओर से करीब 1765 एलइडी लाइट लगायी गयी है. इसमें 465 पुराना व 1300 के करीब हाल में ही लगाया गया है. इसका भी हाल तकरीबन हाइमास्ट लाइटों की तरह ही है. फर्क इतना है कि रात के अलावे अधिकांश एलइडी दिन में भी उजाला फैलाता नजर आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें