दरभंगा : बीती रात दरभंगा-लहेरियासराय रेलमार्ग पर दोनार गुमटी के पास हुई घटना में घायल मो सुहैब का पुत्र मो सुहैल की भी मौत इलाज के दौरान एक निजी क्लिनिक में हो गयी. बता दें कि सोमवार की रात करीब 8.30 बजे तीन युवक की मौत दोनार गुमटी के पास रेलवे ट्रैक पर समस्तीपुर से आ रही डीएमयू सवारी गाड़ी के चपेट में आ गये थे. इसमें मो उस्मान के पु मो उमर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि मो सुहैब के पुत्र मो सुहैल की मौत डीएमसीएच ले जाने के दौरान हो गयी. जबकि मो अली हसन के पुत्र मो सलीम की मौत मंगलवार की सुबह एक निजी क्लिनिक में हो गयी. बेंता ओपी ने मंगलवार को मो सुहैब के पुत्र मो सुहैल के लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया.
Advertisement
रेलवे ट्रैक पर हादसे में घायल की मौत
दरभंगा : बीती रात दरभंगा-लहेरियासराय रेलमार्ग पर दोनार गुमटी के पास हुई घटना में घायल मो सुहैब का पुत्र मो सुहैल की भी मौत इलाज के दौरान एक निजी क्लिनिक में हो गयी. बता दें कि सोमवार की रात करीब 8.30 बजे तीन युवक की मौत दोनार गुमटी के पास रेलवे ट्रैक पर समस्तीपुर से […]
मिली जानकारी के अनुसार कल शाम तीनों युवक दोनार गुमटी के रेलवे ट्रैक के पास बैठकर मोबाइल पर कुछ देख रहे थे. मस्जिद में अजान के दौरान आसपास के लोगों ने शोरगुल सुना तो देखा कि एक युवक डीएमयू गाड़ी से रेलवे ट्रैक पर घसीटा जा रहा है. जबकि दो घायल के अवस्था में तड़प रहे हैं. दोनों को आनन-फानन में डीएमसीएच ले जाया गया. रास्तेमें एक ने दम तोड़ दिया. जबकि एक युवक की मौत मंगलवार की सुबह एक निजी क्लिनिक में हो गयी. रेलवे ट्रैक पर अभी भी इसके निशान देखे जा सकते हैं. लोग आहत हैं. शाम को बच्चे घर में दुबक जाते हैं. आसपास का माहौल गम में बदल चुका है.
रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी देने की शिकायत
दरभंगा.लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी निशांत कुमार सिंह ने रंगदारी मांगने तथा नही देने पर जान से मारने की धमकी दिये जाने की शिकायत की है. स्थानीय थाना में आवेदन देकर श्री सिंह ने थलवाड़ा गांव के अजय कुमार महतो पर यह आरोप लगाया गया है.थानाध्यक्ष दीना नाथ मंडल ने बताया कि मामले की जांच कर कारवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement