21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांस के सहारे दौड़ रहा हाइटेंशन तार खतरनाक. भयभीत हैं बेलादुल्ला के लोग

सदर : रानीपुर पंचायत के बेला दुल्ला मोहल्ला में बांस के सहारे हाइटेंशन (11 हजार केवी) बिजली का तार 10 फीट की ऊंचाई पर है. इससे मोहल्लावासियों को हमेशा घटना की आशंका बनी रहती है. पिछले दिनों एक युवक इसकी चपेट में आकर झूलस भी चुका है. इससे पूर्व भी कई घटना यहां घट चुकी […]

सदर : रानीपुर पंचायत के बेला दुल्ला मोहल्ला में बांस के सहारे हाइटेंशन (11 हजार केवी) बिजली का तार 10 फीट की ऊंचाई पर है. इससे मोहल्लावासियों को हमेशा घटना की आशंका बनी रहती है. पिछले दिनों एक युवक इसकी चपेट में आकर झूलस भी चुका है. इससे पूर्व भी कई घटना यहां घट चुकी है. मुहल्लावासी कई बार विभाग से इसकी शिकायत करते-करते थक चुके हैं. परिस्थिति ज्यों की त्यों बनी है. कंगवा गुमटी से रानीपुर जानेवाली सड़क में बेलादुल्ला मोहल्ला में यह स्थिति है. सड़क किनारे बांस-बल्ला के सहारे बिजली का तार लटका हुआ है. तीन बांस को लगाकर हाइटेंशन का तार दौड़ाया गया है.

11 हजार वोल्ट ऊर्जा प्रवाहित तार इतने नीचे से गुजरने के कारण उसका असरका प्रभाव सड़क किनारे खड़ा होने पर महसूस किया जा सकता है. बगल के घरवाला को हमेशा किसी अनहोनी की आशंका लगी रहती है. श्रवण कुमार नायक की दीवार से सटे रहने को लेकर परिवार के बच्चे या अन्य सदस्यों को घर-बाहर निकलने में डर लगा रहता है. मजदूर काम करने नहीं आते हैं. मोहल्ले के परमेश्वर यादव, राजीव कुमार आदि का कहना है कि छह से यह स्थिति बनी हुई है.

एक गाय व चार बकरियां झुलस मरीं:सदर .शीशो पश्चिमी चौक निवासी स्व मोती नदाफ के पुत्र नुरूल नदाफ के मवेशी घर में सोमवार की देर रात आग लगने से एक गर्भवती गाय घुटकर मर गयी. इसमें तीन बकरी व एक बकड़े की भी जान चली गयी. आधा दर्जन बकरी व एक गाय की हालत नाजुक बनी है. टीन के चदरावाले छतदार मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घर से भीतर लगाये गये घूरा से आग लगने की बात बतायी जा रही है.
दो से तीन दिन में जाचं कराकर समस्या का समाधान करा लिया जायेगा.
प्रशांत कुमार, कार्यपालक अभियंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें