सदर : रानीपुर पंचायत के बेला दुल्ला मोहल्ला में बांस के सहारे हाइटेंशन (11 हजार केवी) बिजली का तार 10 फीट की ऊंचाई पर है. इससे मोहल्लावासियों को हमेशा घटना की आशंका बनी रहती है. पिछले दिनों एक युवक इसकी चपेट में आकर झूलस भी चुका है. इससे पूर्व भी कई घटना यहां घट चुकी है. मुहल्लावासी कई बार विभाग से इसकी शिकायत करते-करते थक चुके हैं. परिस्थिति ज्यों की त्यों बनी है. कंगवा गुमटी से रानीपुर जानेवाली सड़क में बेलादुल्ला मोहल्ला में यह स्थिति है. सड़क किनारे बांस-बल्ला के सहारे बिजली का तार लटका हुआ है. तीन बांस को लगाकर हाइटेंशन का तार दौड़ाया गया है.
11 हजार वोल्ट ऊर्जा प्रवाहित तार इतने नीचे से गुजरने के कारण उसका असरका प्रभाव सड़क किनारे खड़ा होने पर महसूस किया जा सकता है. बगल के घरवाला को हमेशा किसी अनहोनी की आशंका लगी रहती है. श्रवण कुमार नायक की दीवार से सटे रहने को लेकर परिवार के बच्चे या अन्य सदस्यों को घर-बाहर निकलने में डर लगा रहता है. मजदूर काम करने नहीं आते हैं. मोहल्ले के परमेश्वर यादव, राजीव कुमार आदि का कहना है कि छह से यह स्थिति बनी हुई है.