21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूई देने के बाद मरीज की गयी जान

दरभंगा : डीएमसीएच सर्जिकल भवन के सर्जरी वार्ड में भरती शिव कुमारी पांच की मौत शनिवार की रात एक कथित रूप से एक एंटीबायोटिक की सूई देने से हो गयी. इसको लेकर डाॅ अवध कुमार की यूनिट से लेकर इमरजेंसी वार्ड तक हड़कंप मच गया. यह बात बेंता ओपी और डीएमसीएच प्रशासन तक पहुंच गयी. […]

दरभंगा : डीएमसीएच सर्जिकल भवन के सर्जरी वार्ड में भरती शिव कुमारी पांच की मौत शनिवार की रात एक कथित रूप से एक एंटीबायोटिक की सूई देने से हो गयी. इसको लेकर डाॅ अवध कुमार की यूनिट से लेकर इमरजेंसी वार्ड तक हड़कंप मच गया. यह बात बेंता ओपी और डीएमसीएच प्रशासन तक पहुंच गयी. लाचार परिजन रातभर शव के साथ इमरजेंसी वार्ड के प्रतीक्षालय कक्ष में बिताये. अंतत: परिजनों ने डीएमसीएच पुलिस शिविर को एक आवेदन सौंपा. इसमें कहा गया कि वह केस और पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं. तब जाकर पुलिस ने रविवार को 12 बजे दिन में शव को ले जाने का आदेश दिया.

मधुबनी जिला के निर्मली महादेव मठ निवासी शिबु पोद्दार की पुत्री को झुलस जाने पर यहां भर्ती कराया गया था. 20 प्रतिशत जली हुई थी. जानकारी के अनुसार डाॅक्टरों की सलाह पर 10 दिसंबर की रात शिबु कुमारी को हाई पावर के एंटीबायोटिक की एक सूई दी गयी. उसके बाद मरीज की हालत बिगड़ने लगी. डाक्टर विहीन वार्ड से मरीज को इमरजेंसी वार्ड लाया जा रहा था. इसी दौरान मरीज की मौत हो गयी. परिजन कलेजा पीटकर स्टाफ नर्स को कोस रहे थे.
उधर, वार्ड के मरीजों ने भी बताया कि मरीज चंगा था. सूई देने के बाद मरीज की हालत गड़बड़ा गयी. बेंता ओपी की पुलिस ने बताया कि परिजन ने केस और पोस्टमार्टम नहीं कराने का आवेदन दिया है. इधर, अस्पताल अधीक्षक के मोबाइल नंबर 9470003252 पर फोन किया गया, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला.
परिजनों ने केस नहीं करने का सौंपा आवेदन
हार से घबराएं नहीं, आगे बढ़ने का करें प्रयास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें