दरभंगा : कुशेश्वरस्थान में एक झोला छाप डॉक्टर के गलत ऑपरेशन की वजह से 55 साल की महिला सुिमत्रा देवी की मौत हो गयी. महिला बच्चेदानी के ऑपरेशन के िलए झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती हुई थी. ऑपरेशन के एक दिन बाद उसकी हालत िबगड़ने लगी और मौत हो गयी. मौत से गुस्साये लोगों ने क्लीनिक पर हंगामा गया. वहीं, पुिलस ने आरोिपत झोलाछाप डॉक्टर को िगरफ्तार कर िलया है. महिला के बेटे के बयान पर पुिलस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
Advertisement
गलत ऑपरेशन कर झोला छाप डॉक्टर ने ली जान
दरभंगा : कुशेश्वरस्थान में एक झोला छाप डॉक्टर के गलत ऑपरेशन की वजह से 55 साल की महिला सुिमत्रा देवी की मौत हो गयी. महिला बच्चेदानी के ऑपरेशन के िलए झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती हुई थी. ऑपरेशन के एक दिन बाद उसकी हालत िबगड़ने लगी और मौत हो गयी. मौत से गुस्साये लोगों […]
मिसरिया पंचायत के लखीधारा गांव निवासी स्व लक्ष्मी मुखिया की पत्नी सुमित्रा देवी को बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए विद्यानंद के क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. महिला की बच्चेदानी का ऑपरेशन चार दिसंबर को विद्यानंद ने किया. ऑपरेशन के 24 घंटों के भीतर ही महिला की तबियत खराब होने लगी. पांच दिसंबर की सुबह उसने दम तोड़ दिया. महिला की मौत की जानकारी मिलते ही डॉक्टर फरार हो गया.
गलत ऑपरेशन कर
मौत से आक्रोशित परिजनों ने क्लीनिक पर हो-हंगामा किया. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. सुमित्रा के छोटे पुत्र रामकाशी मुखिया ने डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने शाम में आरोपित झोलाछाप को गिरफ्तार कर लिया. झोलाछाप डॉक्टर विद्यानंद यादव कारगिल चौक पर करीब तीन साल से क्लीनिक चला रहा है. वहीं, उसका बेटा झझड़ा पंचवटी चौक पर क्लीनिक चलाता है.
इधर, जानकारी होने के बाद पुिलस ने झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक पर छापा भी मारा, जहां इलाजरत एक और महिला को इलाज के िलए पीएचसी में भेजा गया. वहीं, मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के िलए डीएमसीएच भेज िदया गया.
बच्चेदानी के ऑपरेशन के
िलए भर्ती हुई थी महिला
ऑपरेशन के एक िदन बाद महिला की िबगड़ी हालत
तीन साल से झोलाछाप डॉक्टर चला रहा था क्लीिनक
पुिलस ने क्लीिनक पर मारा छापा, मरीजों को पीएचसी भेजा
आरोिपत झोलाछाप डॉक्टर का बेटा भी चलाता है क्लीिनक
मौत के बाद फरार झोलाझाप डॉक्टर को पुिलस ने पकड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement