मार्च में शामिल माले नेता.
Advertisement
बाबरी ढांचा ढाहने की वरषी पर निकाला मार्च
मार्च में शामिल माले नेता. दरभंगा : बाबरी मस्जिद ढाहने की वर्षी पर मंगलवार को माले जिला कमेटी के नेतृत्व में सांप्रदायिक-फासीवाद के खिलाफ और लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ संकल्प मार्च निकाला गया. माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार, नंदलाल ठाकुर, सदीक भारती, इंसाफ मंच के नेयाज अहमद, खेग्रामस के प्रो […]
दरभंगा : बाबरी मस्जिद ढाहने की वर्षी पर मंगलवार को माले जिला कमेटी के नेतृत्व में सांप्रदायिक-फासीवाद के खिलाफ और लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ संकल्प मार्च निकाला गया. माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार, नंदलाल ठाकुर, सदीक भारती, इंसाफ मंच के नेयाज अहमद, खेग्रामस के प्रो कल्याण भारती, आइसा के संदीप चौधरी, इनौस के गजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पोलो मैदान से जुलूस निकाला गया जो समाहरणालय होते हुए लहेरियासराय टावर,
लोहिया चौक होते हुए पुनः लहरियासराय टावर पहुंचा. यहां संकल्प सभा आयोजित हुआ. देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला सचिव ने कहा कि आज देश की साझी संस्कृति-साझी विरासत पर सांप्रदायिक फासीवादी सरकार के हमले तेज हुए हैं. माले के राज्य कमेटी के सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि आज देश में बाबरी मस्जिद ढाहने वाले लोग देश के संविधान और लोकतंत्र पर हमले कर रहे हैं. सभा को प्रो राहत अली, मतलूब जायर, गुलाम अंसारी, हसीना खातून, मो असलम, इंजीनियर अब्बु सईद, अवधेश सिंह, विशाल मांझी, प्रिन्स कुमार कर्ण, गौतम चौधरी, हरि पासवान आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement