दरभंगा. स्वतंत्रता दिवस पर जिले में मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम परिसर में कल गुरुवार को होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह 9.05 बजे स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय झंडोत्तोलन करेंगे. झंडोत्तोलन के पश्चात राष्ट्रीय गान होगा. परेड तके बीएमपी, डीएपी, गृह रक्षावाहिनी, फायर ब्रिगेड, एनसीसी, स्काउट और गाइड की टुकड़ी ध्वज को सलामी देगी. मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जागा. मुख्य समारोह स्थल एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने को लेकर पुलिस बलों की विशेष तैनाती की गई है. मुख्य समारोह स्थल के बाहरी परिसर के दक्षिण एवं पश्चिम भाग में अस्थायी वाहन पड़ाव बनाया गया है. आयोजन स्थल पर फायर ब्रिगेड के एक यूनिट की तैनाती रहेगी. चिकित्सा सहायता के लिए मेडिकल टीम एवं आकस्मिक वाहन की व्यवस्था की गयी है. नेहरू स्टेडियम तथा आसपास के इलाके में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किये गये हैं. स्टेडियम के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मुख्य समारोह स्थल को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. मुख्य समारोह के बाद जिला मुख्यालय के प्रमुख सरकारी कार्यालय परिसरों में झंडोत्तोलन किया जायेगा. जिले के 61 चयनित महादलित बस्तियों में पदाधिकारियों के नेतृत्व में चिन्हित बुजुर्ग तिरंगा फहरायेंगे. नेहरू स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से फैंसी क्रिकेट मैच आयोजित है. शाम छह बजे से दरभंगा प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर के मुख्य चौक- चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों समेत परिसरों की साफ सफाई की गयी है. निगम के कर्मियों ने स्थलों की सफाई के साथ वहां की सड़कों के दोनों किनारे पर चूना आदि डाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है