दरभंगा : डीएमसीएच में मानदेय पर बहाल आधा दर्जन तकनीशियनों को तीन साल बाद दीपावली के पूर्व के मानदेय का भुगतान होगा. इसके लिए डीएमसीएच प्रशासन ने निर्णय ले लिया है्. ऐसे कर्मियों ने चार दिन पूर्व काम छोड़ने का लिखित आवेदन कार्यालय को सौंपा था. डीएमसीएच के रोगी कल्याण समिति के आदेश पर जीवन रक्ष्ज्ञक मशीन,
उपकरण को चलाने के लिए आधा दर्जन तकनीशियनों की बहाली की गयी थी. बहाली के तीन साल बाद भ्ज्ञी मानदेय का भुगतान उन्हें नहीं हो रहा था. अंतत: कर्मियों के धैर्य का बांध टूट गया और अस्पताल अधीक्षक को काम छोड़ने का आवेदन सौंप दिया. इधर ड्राइवरों के बकाया भुगतान का भी आदेश जारी कर दिया गया है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बालेश्वर सागर ने बताया कि दीपावली पर कर्मियों का भुगतान हो जायेगा.