13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटकांड का खुलासा, तीन धराये

लूट के सामान के साथ ही टेंपो को भी पुलिस ने किया बरामद आरोपियों पर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं संगीन मामले दरभंगा : जिला पुलिस ने डेढ़ माह के भीतर लूट के मामले का भंडाफोड़ करने में कामयाबी हासिल की. गत 31 मई को हुए लूट कांड का उद्भेदन करते हुए तीन […]

लूट के सामान के साथ ही टेंपो को भी पुलिस ने किया बरामद

आरोपियों पर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं संगीन मामले
दरभंगा : जिला पुलिस ने डेढ़ माह के भीतर लूट के मामले का भंडाफोड़ करने में कामयाबी हासिल की. गत 31 मई को हुए लूट कांड का उद्भेदन करते हुए तीन अभियुक्तों को गुरुवार को दबोच लिया. इनके पास से लूट का लैपटॉप, मोबाइल, एक चाकू तथा घटना में प्रयोग की गयी टेम्पो की बरामदगी भी की गयी. गिरफ्तार अभियुक्तों में महराजगंज मुहल्ला निवासी फैयाज अहमद के पुत्र रेयाज उर्फ सुरजा,
बाकरगंज निवासी राजकुमार महतो का पुत्र बाबुल कुमार तथा सैदनगर निवासी चंद्रशेखर यादव का पुत्र अमित कुमार शामिल हैं. सुरजा एक शातिर अपराधी है. इसपर हत्या, आर्म्स एक्ट, मारपीट, रंगदारी सहित कई मामले दर्ज हैं. एसएसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों पर जिले के कई थानों में मामले दर्ज हैं. वैसे इन लोगों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
ये थी घटना: 31 मई की आधी रात के बाद बहादुरपुर थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी दिवाकर सिंह चंदन रेलवे स्टेशन से अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज स्थित गायत्री मंदिर के पास टेम्पो सवार दो अपराधियों ने पिस्टल व चाकू का भय दिखाकर लूटपाट की़ उनके पास से लैपटॉप का बैग, दो मोबाइल, सोने का लॉकेट, पर्स आदि लूट लिया. इस संबंध में कांड 220/16 दर्ज करायी गयी थी.
टेंपो भी था लूट का : एसएसपी ने बताया कि लूट के लिए जिस टेम्पो का प्रयोग किया गया था, वह भी लूट का ही था. टेम्पो पर बोलेरो गाड़ी का नंबर प्लेट लगा दिया गया था. इस टेम्पो को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. टेम्पो मधुबनी जिला के रहिका थाना क्षेत्र से लूटी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें