दरभंगा : बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य परिचारिका संघ गोपगुट की बैठक रविवार को रेणु कुमारी-5 की अध्यक्षता में हुई. इसमें डीएमसीएच के आवास समिति की हुई बैठक में लिये गये निर्णय का विरोध किया गया. इसमें कहा गया कि आवास आवंटन की सूची में काफी गड़बड़ी है. अगर इस गड़बड़ी की सुधार नहीं की गयी तो वे लोग भूख हड़ताल पर चले जायेंगे. इसकी पूरी जिम्मेवारी अस्पताल अधीक्षक की होगी.
अस्पताल अधीक्षक ने उनके संघ के साथ वादाखिलाफी की है. बैठक में कहा गया कि 3 अप्रैल के समझौते के मुताबिक जिन स्टाफ नर्स से आवास हाइकोर्ट एवं अतिक्रमण के नाम पर खाली कराया गया था, उस आवास में उन्हीं स्टाफ नर्सों को आवंटित करना था. उसमें से मात्र छह स्टाफ नर्सों को ही न्यू नर्सेस हॉस्टल में आवास आवंटन किया गया है.
यह अस्पताल अधीक्षक का वादाखिलाफी है. दूसरी ओर वरीयता के दृष्टिकोण से डाक्टर क्वार्टर, एवं कालाजार आवास के स्टाफ नर्स को सूची में शामिल नहीं किया गया है. वरीय सिस्टर इंचार्जों के लिए सिस्टर क्वार्टर में आधा दर्जन क्वार्टर खाली हैं. बैठक में परिचारिका संघ की मंत्री विजय लक्ष्मी, भारती कुमारी, निर्मला कुमारी, मीनू कुमारी, मांडवी कुमारी, कविता कुमारी आदि उपस्थित थी.