22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 जुएबाज किये गये गिरफ्तार

14 मोबाइल, 7 कैलकुलेटर व 26 हजार नकदी बरामद दरभंगा : ला पुलिस के निर्देश पर चलाये गये विशेष ऑपरेशन में 10 जुएबाज पुलिस के हत्थे चढ़ गये. उनके पास से हजारों नकदी सहित 14 मोबाइल, एक एटीएम कार्ड, 7 कैलकुलेटर तथा दो पैसा रखने वाला गल्ला बरामद हुआ. सोमवार को नगर थाना पर यह […]

14 मोबाइल, 7 कैलकुलेटर व 26 हजार नकदी बरामद

दरभंगा : ला पुलिस के निर्देश पर चलाये गये विशेष ऑपरेशन में 10 जुएबाज पुलिस के हत्थे चढ़ गये. उनके पास से हजारों नकदी सहित 14 मोबाइल, एक एटीएम कार्ड, 7 कैलकुलेटर तथा दो पैसा रखने वाला गल्ला बरामद हुआ. सोमवार को नगर थाना पर यह जानकारी देते हुए एएसपी दिलनवाज अहमद व डीएसपी रश्मि ने बताया कि कई थानों की पुलिस के साथ यह अभियान चलाया गया. इसमें दस जुएबाज पकड़े गये. पतोर ओपी, विशनपुर थाना क्षेत्र के अतिरिक्त नगर थाना के केलागद्दी, नीम चौक, बाजितपुर आदि क्षेत्रों से जुए में लिप्त लोगाें को दबोचा गया.
इसमें हसनचक के स्व महादेव साह के पुत्र लालो साह, शिवाजीनगर के राजन महतो के पुत्र राहुल कुमार, स्व विशेश्वर सहनी के पुत्र संतोष सहनी, शुभंकरपुर के मोहन राय के पुत्र विजय राय, उर्दू बाजार के मो नवाब कुरैशी के पुत्र कलाम कुरैशी, सुरेंद्र महतो के पुत्र जवाहर महतो, स्व ठक्कन महतो के पुत्र सियाराम महतो, उर्दू नीमचौक के बनारसी महतो के पुत्र रामप्रसाद महतो, किलाघाट के रामजी सहनी के पुत्र सचिन सहनी तथा निर्मल कुमार शामिल है. इस अभियान में महादेव कामत, पंकज कुमार, अजित कुमार राय सहित अन्य थानों की पुलिस भी शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें