अनुदानित बीज राशि वापसी में लगेगा विलंब बेनीपुर. सरकारी अनुदारित दर पर जीरो टिलेज गेहूं एवं अन्य बीज की राशि वापसी के लिए किसानों को और महीनों प्रतीक्षा करना पड़ सकता है. जहां प्रखंड से अभी तक जिला को बीज खरीद करने वाले किसानों की सूची भी उपलब्ध नहीं कराया जा सका है वहीं जिला कृषि पदाधिकारी राशि नहीं होने की बात कह रहे हैं. सत्यता जो हो पर प्रखंड एवं जिला के आलाधिकारियों की उदासीनता का कोपभाजन बन रहे गरीब किसान. सोमवार को बीएओ कार्यालय पर उक्त राशि की खोज में पहुंचे किसान संतोष झा, रमणजी झा, सतीश चंद्र झा आदि ने बताया कि गेहूं की अच्छी पैदाबार एवं राशि वापसी के लोभवश कर्ज लेकर गेहूं का बीज खरीदा. उस समय अधिकारियेां द्वारा शीघ्र पूरा-पूरा राशि वापस करने की बात कहा. उसी आधार पर कर्ज लेकर बीज खरीद लिया पर महहीनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, अब कोई सुनने तक को तैयार नहीं. न तो डीजल अनुदान मिल रहा है और न ही अपना जमा राशि ही दिया जा रहा है. ज्ञात हो कि बेनीपुर में किसानों को 2020 रुपये में जीरो टीलेज का बीज दिया गया था जिसकी राशि शत प्रतिशत किसानों के खाते में वापस करा है. इस संबंध में पूछने पर बीएओ अशोक कुमार कुछ कहने से इनकार करते हुए कहा कि इस संबंध में बीडीओ साहब ही कुछ कहेंगे. वहीं डीएओ ने डीजल अनुदान की राशि वितरण कर दिये जाने की बात कहते हुए कहा कि फिलहाल राशि नहीं है. उपलब्ध होते ही किसानों को दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
अनुदानित बीज राशि वापसी में लगेगा विलंब
अनुदानित बीज राशि वापसी में लगेगा विलंब बेनीपुर. सरकारी अनुदारित दर पर जीरो टिलेज गेहूं एवं अन्य बीज की राशि वापसी के लिए किसानों को और महीनों प्रतीक्षा करना पड़ सकता है. जहां प्रखंड से अभी तक जिला को बीज खरीद करने वाले किसानों की सूची भी उपलब्ध नहीं कराया जा सका है वहीं जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement