नियमित वेतनमान पर बहाल होंगे 2213 शिक्षक 22 जनवरी से 20 फरवरी तक लिये जायेंगे आपत्ति दरभंगा. प्रारंभिक विद्यालयों में नियमित वेतनमान पर 2213 शिक्षक पद पर बहाली होगी. इसमें से 1826 सामान्य, 29 शारीरिक तथा 358 उर्दू शिक्षक का पद है. सामान्य शिक्षकों मेंं सामान्य कोटि के 380, अनुसूचित जनजाति के 34 तथा पिछड़ा वर्ग की महिलाओं का 66 पद शामिल है. इसी प्रकार शारीरिक एवं उर्दू शिक्षक पद में भी कोटिवार शिक्षकों के लिए अलग-अलग पद है. इस आशय की सूना कर्मचारी चयन आयोग ने 16 जनवरी केा जारी किया है. आयोग ने सूचना में न्यायालय के विभिन्न वादों तथा द्विसदस्यीय समिति के निर्णय का हवाला देते हुए 34,540 की मेधा सूची पर आपत्ति भी आमंत्रित किया है. आयोग ने आपत्ति के लिए ऑन लाइन तथा इसकी हार्ड कॉपी निबंधित डाय का स्पीड पोस्ट से 22 जनवरी से 20 फरवरी तक भेजने का समय निर्धारित किया है. इसके पूर्व आपत्तिकर्ता को आयोग को बेवसाइट पर से मेधासूची का अवलोकन करने को कहा है. कर्मचारी चयन अयोग ने उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में द्विसदस्यीय समिति के निर्णय से काउंसेलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों को पुन: उपस्थित होने का अवसर देते हुए लंबित एवं अस्वीकृत मामले से संंबंधित आवेदनों के समीक्षोपरांत संबंधित योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति के बाद शेष बचे 2213 पदों के लिए यह प्रक्रिया अपनाने की सूचना प्रकाशित किया है.
BREAKING NEWS
नियमित वेतनमान पर बहाल होंगे 2213 शक्षिक
नियमित वेतनमान पर बहाल होंगे 2213 शिक्षक 22 जनवरी से 20 फरवरी तक लिये जायेंगे आपत्ति दरभंगा. प्रारंभिक विद्यालयों में नियमित वेतनमान पर 2213 शिक्षक पद पर बहाली होगी. इसमें से 1826 सामान्य, 29 शारीरिक तथा 358 उर्दू शिक्षक का पद है. सामान्य शिक्षकों मेंं सामान्य कोटि के 380, अनुसूचित जनजाति के 34 तथा पिछड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement