पीएचसी में विशेषज्ञ डाक्टरों का अकाल माइनर ऑपरेशन के लिए भी गांवों से शहर में मरीज करते भाग-दौड़ 72 विशेषज्ञ डाक्टरों की बहाली अधर में दरभंगा. पीएचसी मेंं विशेषज्ञ डाक्टरों का अकाल है. सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद विशेषज्ञ डाक्टर ग्रामीण क्षेत्र में काम करने से तौबा कर लिये हैं. इसका नतीजा यह है कि माइनर ऑपरेशन और अन्य रोंगों के इलाज के लिए गांव-टोलों से मरीज शहर में आते हैं. इस बात का खुलासा सीएस कार्यालय की एक रिपोर्ट से हुआ है. 72 विशेषज्ञ डाक्टरों की बहाली अधर में सरकार ने 2008 में हरेक पीएचसी में चार-चार विशेषज्ञ डाक्टरों को बहाली करने का विज्ञापन निकाला था. इसमें जिले के 18 पीएचसी में 72 स्वीकृत पद बहाल की थी. इसमें स्त्री रोग, सर्जन, शिशुरोग और शिशुरोग विशेषज्ञ डाक्टरों के स्वीकृत पद शामिल हैं. इसमें से 72 स्वीकृत पदों में से मात्र डेढ़ दर्जन ही विशेषज्ञ डाक्टर आगे आये लेकिन ऐसे डाक्टरों ने सुदूर पीएचसी में जाने से इंकार कर दिया और सेवा से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद भी कई बार इश्तहार दिये गये लेकिन ऐसे डाकटरों ने वॉक-इन-इंटरव्यू में आने से इंकार कर दिया. वर्तमान में हालातयह हाल देख सरकार ने हरेक पीएचसी में एमबीबीएस डाक्टरों की बहाली के नुस्खे दिये. यह नुस्खे का भी हाल यह है कि 18 पीएचसी में 53 ऐसे डाक्टरों की तैनाती हो पायी. पीएचसी कुशेश्वरस्थान, घनश्यामपुर, हनुमानगर, मनीगाछी, बिरौल, सतीघाट, हायाघाट, किरतपुर, तारडीह और गौड़ाबौराम में एमबीबीएस डाक्टरों के भी पद रिक्त पड़े हैं. क्या है हाल ऑपरेशन का चार-चार विशेषज्ञ डाक्टरों के पदस्थापन नहीं होने से कई पीएचसी पर मरीजों के ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है. हरेक माह परिवार नियोजन ऑपरेशन का लक्ष्य 18 पीएचसी को दिया जाता है. हरेक बार पीएचसी इस लक्ष्य में फेल होते हैं. इसका नजारा गत दिसंबर माह की रिपोर्ट दर्शाता है. परिवार नियोजन ऑपरेशन में 18 पीएचसी में लक्ष्य के मात्र 37 प्रतिशत की उपलब्धि रही. इस उपलब्धि में विशेषज्ञ डाक्टरों का योगदान काफी कम है. इसमें पुराने डाक्टरों की भूमिका है. इसके अलावा जिले के सभी पीएचसी में परिवार नियोजन ऑपरेशन छोड़कर कोई अन्य रोगों का ऑपरेशन नहीं होता है. इधर सीएस डा. श्रीराम सिंह ने बताया कि उन्हेंं अभी यह जानकारी नहीं है कि 18 पीएचसी में विशेषज्ञ डाक्टरों की संख्या कितनी है.
BREAKING NEWS
पीएचसी में विशेषज्ञ डाक्टरों का अकाल
पीएचसी में विशेषज्ञ डाक्टरों का अकाल माइनर ऑपरेशन के लिए भी गांवों से शहर में मरीज करते भाग-दौड़ 72 विशेषज्ञ डाक्टरों की बहाली अधर में दरभंगा. पीएचसी मेंं विशेषज्ञ डाक्टरों का अकाल है. सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद विशेषज्ञ डाक्टर ग्रामीण क्षेत्र में काम करने से तौबा कर लिये हैं. इसका नतीजा यह है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement