17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरंग: घोड़सर संकुल का रहा दबदबा

तरंग: घोड़सर संकुल का रहा दबदबा उत्सवी माहौल में संपन्न हुआ कार्यक्रमफोटो. 26परिचय. कुशेश्वरस्थान. प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को नंदकिशोर उच्च विद्यालय सतीघाट में हुआ. इसमें कई संकुल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के खेल-कूद में अपना जलवा बिखेर कर कामयाबी हासिल की. प्रतियोगिता में वॉलीबॉल के बालक व बालिका वर्ग में […]

तरंग: घोड़सर संकुल का रहा दबदबा उत्सवी माहौल में संपन्न हुआ कार्यक्रमफोटो. 26परिचय. कुशेश्वरस्थान. प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को नंदकिशोर उच्च विद्यालय सतीघाट में हुआ. इसमें कई संकुल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के खेल-कूद में अपना जलवा बिखेर कर कामयाबी हासिल की. प्रतियोगिता में वॉलीबॉल के बालक व बालिका वर्ग में औराही, 100 व 400 मीटर रिले दौड़ में मध्य विद्यालय औराही के बच्चे ने बालक व बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं 400 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग से मैवी कछुआ की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. ऊंची कूद, लम्बी कूद के बालक में औराही व बालिका वर्ग में ग्यासपुर, कबड्डी के बालक में औराही, बालिका में बुचौली ने प्रथम स्थान हासिल किया. पेंटींग, क्वीज सहित विभिन्न अन्य विधाओं में बच्चों ने भाग लिया. तरंग प्रतियोगिता में इसबार भी घोड़सर संकुल के मध्य विद्याालय औराही के छात्रों ने अपना वर्चस्व कायम रखते अधिकांश पुरस्कार पर कब्जा जमाकर जिला स्तरीय खेल कूद में जगह बना ली. इस कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार साफी, रविन्द्र कुमार सिंह व पुरूषोत्तम जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया. जिला कबड्डी संघ के अमित कुमार के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में बीआरसी मो. रूस्तम अंसारी, सीआरसीसी पंकज झा, भागेश्वर झा, ललितकांत झा, रामप्रवेश याद़व सहित कई सीआरसी शिक्षक हरेराम साह, मनोज कुमार व छात्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें