आवंटन के अभाव मेें इस माह प्रभावित होगा टीएचआर पिछले कई माह से चल रहा आवंटन का संकटचुनिंदा परियोजना के कु छेक केंद्रों पर ही बंटेगा टीएचआरदरभंगा . जिला के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों पर चालू माह में टेक होम राशन (टीएचआर) का वितरण आवंटन के अभाव में नहीं हो सकेगा. जिला मुख्यालय समेत कुल 19 बाल विकास परियोजना से जुड़े आंगनबाड़ी केंद्रों पर हर माह की नियत तिथि 15 को कुपोषण पीडि़त बालिका, गर्भवती माता एवं नौनिहालोें की माता कोक टेक होम राशन (सुखा राशन) दिया जाता है. लेकिन राशि की कमी या आवंटन का अभाव रहने से गत चार पांच माह से यह योजना बुरी तरह प्रभावित हो रही है. सूत्र बताते हैं कि केंद्र सरकार से राशि आवंटित नहीं किये जाने से यह प्रभावित हो रहा है. राज्य सरकार इस मद में राशि समय पर नहीं आवंटित कर रही है. जिससे चुनिंदा परियोजना के कुछेक केंद्रों पर ही योजना क्रियान्वयन हो पा रहा है. मात्र आठ परियोजना के केंद्रों पर होगा वितरणजिला के 19 बाल विकास परियोजना में से मात्र 8 परियोजना से जुड़े आधे अधूरे केंद्रों पर ही टीएचआर वितरण किये जाने की सूचना है. जिन परियोजना मे ंवितरण कराया जायेगा उनमें हायाघाट, बहादुरपुर, बेनीपुर, किरतपुर, बिरौल, ग्रामीण, घनश्यामपुर एवं तारडीह परियोजना से जुड़े आंगनबाड़ी केंद्र है. शेष 12 परियोजना में राशि के अभाव में वितरण नहीं कराये जाने की रिपोर्टिंग मुख्यालय स्थित आइसीडीएस कार्यालय में दी गयी है. बहादुरपुर के 90 तथा घनश्यामपुर के 85 केंद्रों पर बंटेगा टीएचआरराशि की कमी से बहादुरपुर बाल विकास परियोजना की सीडीपीओ ने मात्र 90 केंद्रों पर ही टीएचआर वितरण कराने की बात बतायी है. जबकि घनश्यामपुर की सीडीपीओ ने 85 केंद्रों पर ही टेक होम राशन 15 जनवरी को बांटने की बात कही है. इसके अतिरिक्त बेनीपुर, बिरौल, ग्रामीण, किरतपुर, तारडीह एवं हायाघाट परियोजना के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण किये जाने की सूचना संबंधित परियोजना की सीडीपीओ ने बतायी है.
BREAKING NEWS
आवंटन के अभाव मेें इस माह प्रभावित होगा टीएचआर
आवंटन के अभाव मेें इस माह प्रभावित होगा टीएचआर पिछले कई माह से चल रहा आवंटन का संकटचुनिंदा परियोजना के कु छेक केंद्रों पर ही बंटेगा टीएचआरदरभंगा . जिला के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों पर चालू माह में टेक होम राशन (टीएचआर) का वितरण आवंटन के अभाव में नहीं हो सकेगा. जिला मुख्यालय समेत कुल 19 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement