मकर संक्रांति : लाइ-तिलबा का सज गया बाजारखरीदारी को ले दिनभर बाजार में रही गहमा-गहमी फोटो संख्या- 15परिचय- लाइ-तिलबा से सजी दुकानें दरभंगा. मकर संक्रांति पर घर में लाइ-तिलबा बनाने के लिए सामानों की खरीदारी को दिनभर बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ती रही. चुड़ा, मुरही, गुड़ व तिल की खरीदारी लोगों ने की. दरभंगा टावर, लहेरियासराय गुदरी के साथ ही कटहलबाड़ी, लक्ष्मीसागर, कादिराबाद, शिवधारा, चट्टी चौक आदि स्थानों पर भी दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लगी रही. दूसरी ओर रेडिमेड तैयार लाइ की दुकानें भी सजी नजर आयी. घर में इसकी तैयारी करने में असमर्थ लोगों ने इसकी खरीदारी की. इसके साथ ही सब्जी मार्केट में भी गहमा-गहमी बनी रही. गल्ला दुकानों पर भी तांता लगा नजर आया. उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर तिल-गुड़, चुड़ा-मुरही के अतिरिक्त खिचड़ी की प्रधानता है. इसमें उड़द के दाल की प्रमुखता है. हालांकि कुर्थी आदि की दाल भी खूब इस्तेमाल होता है. अपने पसंद के अनुरूप लोग खिचड़ी तैयार करते हैं. सब्जी मिश्रित खिचड़ी इस पर्व की विशेषता मेंं शामिल हो गयी है. फलत: सब्जी बाजार में भी देर शाम तक खरीदारों की भीड़ जमा नजर आयी. ग्राहकों की मांग को देखते हुए सामानों की कीमत भी बढ़ी हुई महसूस हुई. 30 रुपये किलो हो चुके मटर छिमी बुधवार को 45 रुपये तक बिका. वहीं फुलगोभी 10 रुपये प्रतिकिलो मिल रहा था. वहीं सफेद तिल 120 तो काला तिल 100 रुपये किलो तक बिका. रेडिमेड चुड़ा व मुरही का लाइ 60 से 70 रुपये किलो बिक रहा था.
BREAKING NEWS
मकर संक्रांति : लाइ-तिलबा का सज गया बाजार
मकर संक्रांति : लाइ-तिलबा का सज गया बाजारखरीदारी को ले दिनभर बाजार में रही गहमा-गहमी फोटो संख्या- 15परिचय- लाइ-तिलबा से सजी दुकानें दरभंगा. मकर संक्रांति पर घर में लाइ-तिलबा बनाने के लिए सामानों की खरीदारी को दिनभर बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ती रही. चुड़ा, मुरही, गुड़ व तिल की खरीदारी लोगों ने की. दरभंगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement