20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को ले जनसंपर्क परवान पर

चुनाव को ले जनसंपर्क परवान परमतदान में चार दिन रह गये हैं शेष बेनीपुर. नगर परिषद चुनाव का चार दिन शेष रह गया है. इसको लेकर जहां प्रत्याशियों को जनसंपर्क एवं प्रचार कार्य चरम पर दिख रहा है, वहीं शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी […]

चुनाव को ले जनसंपर्क परवान परमतदान में चार दिन रह गये हैं शेष बेनीपुर. नगर परिषद चुनाव का चार दिन शेष रह गया है. इसको लेकर जहां प्रत्याशियों को जनसंपर्क एवं प्रचार कार्य चरम पर दिख रहा है, वहीं शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. अनुमंडल निर्वाचन कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार उक्त चुनाव में 27 वार्डों के 54 बूथों के लिए 216 मतदान कर्मियों को लगाया जायेगा. इन सभी कर्मियों को आगामी 15 जनवरी को प्रखंड में योगदान करना है तथा उसी दिन पीठासीन अधिकारी को 1625, प्रथम एवं द्वितीय मतदान कर्मियों को 1125 तथा तृतीय कर्मियों को 800 रुपये की दर से अग्रिम भुगतान किया जायेगा. साथ ही 16 जनवरी को सभी कर्मी मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे. 17 जनवरी को चुनाव के बाद अनुमंडल मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभा भवन मे बज्रगृह बनाया गया है. यहां इवीएम संग्रह के लिए तीन टेबल लगाया जायेगा, जिसके लिए कर्मियों की तथा कोषागार अधिकारी मो रिजवान को बज्रगृह का प्रभारी बनाया गया है. सहायक निर्वाची अधिकारी सह डीसीएलआर मो अतहर ने बताया कि सभी बूथों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया जायेगा तथा दाू बूथों पर एक पेट्रोलिंग मजिस्ट्रट दिये जायेंगे जो वहीं स्टेटिक हो जायेंगे क्योंकि हर वार्ड में एक ही भवन में दो-दो बूथ दिया गया है. ज्ञात हो कि नगर परिषद के 29 वार्डों में 27 वार्डों के लिए 17 जनवरी को पार्षदों का चुनाव कराया जायेगा. इसमें 150 प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला 45840 मतदाता इवीएम के माध्यम से करेंगे. निर्वाची अधिकारी के अनुसार नप चुनाव के इवीएम में मतदाता नोटा का प्रयोग नहीं कर पायेंगे क्योंकि लोकसभा, विधानसभा चुनाव की तरह चुनाव में नोटा का कोई प्रावधान नहीं दिया गया है. आगामी चुनाव में मतदाता एवं प्रत्याशियों की संख्या इस प्रकार है.वार्ड संख्या मतदाताओं की संख्या प्रत्याशियों की संख्या1 1267 42 1590 83 1923 54 1422 66 1651 67 1930 88 1698 89 1160 1310 1505 911 1383 512 1859 413 2093 614 2075 415 1740 516 1355 517 1535 318 1875 319 1968 620 2196 921 1492 622 1377 623 1602 224 1817 425 1358 426 1904 427 1217 429 1217 3जबकि वार्ड संख्या 5 एवं 28 के प्रत्याशी एसएम अली इमाम एवं दिला देवी को निर्विरोध घोषित कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें