29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श आचार संहिता की उड़ रही धज्जी

आदर्श आचार संहिता की उड़ रही धज्जी बिजली पोल व सोलर लाट पर सटे हैं पोस्टर चापाकल देकर वोटरों को किया जा रहा प्रभावित फोटो संख्या- 28परिचय- बिजली पोल के सहारे लगा बैनर एवं उसी पर लगे पोस्टर. बेनीपुर. स्थानीय नगर परिषद चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के हर दावों की हवा निकल रही […]

आदर्श आचार संहिता की उड़ रही धज्जी बिजली पोल व सोलर लाट पर सटे हैं पोस्टर चापाकल देकर वोटरों को किया जा रहा प्रभावित फोटो संख्या- 28परिचय- बिजली पोल के सहारे लगा बैनर एवं उसी पर लगे पोस्टर. बेनीपुर. स्थानीय नगर परिषद चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के हर दावों की हवा निकल रही है. अधिकारियों की आंख के सामने आदर्श आचार संहिता का खुलेआम प्रत्याशी उल्लंघन कर रहे हैं. पर न जाने चुनाव अधिकारी इसके प्रति क्योंं मौन धारण कर रखे हैं. बिना अनुमति के ही अधिकांश वार्डों को बैनर-पोस्टरों से पाट दिया गया है. खासकर वार्ड में लगे बिजली एवं सोलर लाइट के पोल प्रत्याशियों के लिए पोस्टर-बैनर स्टैंड बना हुआ है. इतना ही नहीं, अधिकांश निवर्तमान पार्षदों द्वारा जहां अभी मतदाताओं को पूर्व के स्वीकृत चापाकल देने तो अन्य प्रत्याशी द्वारा बड़े पैमाने पर पैसे के बल पर मतदाताओं को रिझाने का चर्चा आम बना हुआ है. कहने के लिए तो व्यय प्रभारी से लेकर आचार संहिता अनुपालन प्रभारी तक प्रतिनियुक्त किया गया है, पर लोगों का मानना है कि इस चुनाव में सब कागजी प्रक्रिया तक ही सीमित है. चुनाव आयोग द्वारा एक प्रत्याशी को मात्र 20 हजार रुपये तक खर्च करने की अनुमति दी गयी है, जिसकी देखरेख के लिए उपकोषागार अधिकारी तो आदर्श आचार संहिता अनुपालन का प्रभार सीओ अल्पना कुमारी को दिया गया है. अनुमंडल चुनाव कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक एक भी प्रत्याशी को कहीं बैनर लगाने का अनुमति नहीं लिया है. इस संबंध में पूछने पर आचार संहिता प्रभारी सह सीओ ने बताया कि तीन दिन पूर्व उन्हें प्रभार मिला है. प्रचार के लिए यदि कोई प्रत्याशी किसी भी तरह के सरकारी परिसंपत्ति को व्यवहार में लाते हैं तो यह कानून का उल्लंघन है, कल देंखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें