भालपट्टी के ग्रामीणों का बिजली कार्यालय पर धरना एक ही फीडर से आपूर्ति की कर रहे हैं मांग फोटो संख्या- 02परिचय- कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पर धरना देते भालपट्टी संघर्ष समिति के सदस्य. दरभंगा. भालपट्टी गांव में एक ही फीडर से बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर मंगलवार को भालपट्टी विकास संघर्ष समिति के बैनर तले प्रवीण कुमार चौधरी पप्पू की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बंगाली टोला स्थित कार्यपालक अभियंता (ग्रामीण) के कार्यालय पर धरना दिया. ग्रामीणों की शिकायत थी कि एक ही गांव भालपट्टी में दो फीडरों भालपट्टी फीडर एवं नेहरा फीडर से आपूर्ति की जा रही है. भालपट्टी फीडर से जुड़नेवाले उपभोक्ताओं को अधिक बिजली जबकि नेहरा फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को कम बिजली मिलती है. इस भेदभाव को समाप्त करने के लिए ग्रामीण भालपट्टी फीडर से ही बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे थे. इस मौके पर धरनार्थियों ने अपनी मांग संबंधी स्मारपत्र कार्यपालक अभियंता को सौंपा. धरनार्थियों को संबोधित करने वालों में बरूण कुमार झा, विभूतिनाथ चौधरी, विजय साहु, संतोष मिश्र, रामसेवक दास, संजय साहु, अनिल दास, सीताराम झा, अजय यादव, ललित ठाकुर आदि प्रमुख हैं. इस बाबत पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता ग्रामीण संजय कुमार बैरियो ने बताया कि गांव के बीचोबीच पक्की सड़क गुजरी है. सड़क के दक्षिण नेहरा फीडर तथा सड़क के उत्तर भालपट्टी फीडर से बिजली आपूर्ति की जा रही है. नेहरा फीडर पर अधिक लोड होने के कारण वर्तमान में नेहरा फीडर-2 का निर्माण कराया जा रहा है. उसके चालू होते ही इन उपभोक्ताओं को नये फीडर से जोड़ दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को यह बताया गया कि तत्काल 4-5 पोलों से भालपट्टी फीडर को जोड़ा जा सकता है. लेकिन इससे पूरे ग्रामीणों की समस्या का निदान नहीं होगा.
BREAKING NEWS
भालपट्टी के ग्रामीणों का बिजली कार्यालय पर धरना
भालपट्टी के ग्रामीणों का बिजली कार्यालय पर धरना एक ही फीडर से आपूर्ति की कर रहे हैं मांग फोटो संख्या- 02परिचय- कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पर धरना देते भालपट्टी संघर्ष समिति के सदस्य. दरभंगा. भालपट्टी गांव में एक ही फीडर से बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर मंगलवार को भालपट्टी विकास संघर्ष समिति के बैनर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement