19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवत्ता शक्षिा को शक्षिक-अभिभावक संगोष्ठी अनिवार्य

गुणवत्ता शिक्षा को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी अनिवार्य प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय में गोष्ठी में बोले आरडीडीइविशेष कक्षा में विद्यार्थियों को मिलेगा महत्वपूर्ण शैक्षिक सामग्रीफ ोटो- 10 व 11परिचय- उद्घाटन करते आरडीडी अब्दुल बासित व अन्य एवं उपस्थित लोग.दरभंगा. स्कूली शिक्षा में गुणवत्ता के लिए शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी महत्वपूर्ण कड़ी है. इसका आयोजन नियमित होना चाहिए. इससे […]

गुणवत्ता शिक्षा को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी अनिवार्य प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय में गोष्ठी में बोले आरडीडीइविशेष कक्षा में विद्यार्थियों को मिलेगा महत्वपूर्ण शैक्षिक सामग्रीफ ोटो- 10 व 11परिचय- उद्घाटन करते आरडीडी अब्दुल बासित व अन्य एवं उपस्थित लोग.दरभंगा. स्कूली शिक्षा में गुणवत्ता के लिए शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी महत्वपूर्ण कड़ी है. इसका आयोजन नियमित होना चाहिए. इससे बच्चों मेें कमियों व खुबियों पर चर्चा से आगे के शैक्षिक रणनीति पर काम आसान हो जाता है. बच्चों को उपचारात्मक शिक्षा के माध्यम से उसमे कक्षा सापेक्ष दक्षता हासिल कराना संभव हो पाता है. ये बातें गंगासागर स्थित प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय पर अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी के मौके पर दरभंगा प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षक उपनिदेशक अब्दुल बासित ने कही. उन्होंने सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए अभिभावकों को इसका आधिकाधिक लाभ उठाने को कहा. इस मौके पर आरडीडीई ने जनसहयोग से विद्यालय परिसर के खरंजाकरण का उद्घाटन भी किया. उन्होंने 10 वीं कक्षा के सेंटअप छात्र-छात्राओं के विशेष कक्षा के शुरुआत के मौके का लाभ बच्चों को उठाने को कहा. उनका कहना था कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इसबार विशेष वर्ग कक्ष के लिए कई शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराया है. जिसका लाभ उठाकर मैट्रिक परीक्षा में परीक्षार्थी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डा. जगदीश प्रसाद गुप्ता ने विद्यालय विकास में जनसहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के प्रगति पर सदैव नजर रखने की अपील की. डा. गुप्ता ने विशेष कक्ष के महत्व को रखते हुए इसमें सभी मैट्रिक परीक्षार्थी को भाग लेना आवश्यक बताया. इस मौके पर अभिभावकाें को नवम के छात्र छात्राओं के द्वितीयक सावधिक परीक्षा के मूल्यांकन उत्तर पुस्तिका को दिखाया गया. मंच संचालन डा. संजीव कुमार झा तथा धन्यवाद ज्ञापन मो. सफीउर रहमान ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें