विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें : विधायक फोटो :22परिचय. बीएमए कॉलेज में दीप प्रज्वलित कर समारोह का उदघाटन करते विधायक अमरनाथ गामी. बहेड़ी. स्वामी विवेकानंद की 153 वीं जयंती मंगलवार को युवा दिवस के रूप में जगह जगह मनायी गयी. बीएमए कॉलेज में छात्र समागम की ओर से अयोजित समारोह में उनके व्यक्तित्व व कृतृत्व पर प्रकाश डाला गया. विधायक सह प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के सभापति अमरनाथ गामी ने दीप प्रज्वलित कर सभा का उदघाटन किया. इस मौके पर उन्होंने शिकागो की प्रथम अधिवेशन पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को अपने जीवन में स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को उतारने की बात कही. उन्होंने कहा कि एक छात्र को सफलता पाने के लिए स्वामी जी की तरह अनुशासन, सेवा भावना एवं ढृढ़ संकल्प होना चाहिए. सभा को सीनेट सदस्य अंजीत चौधरी, रविन्द्र यादव, प्रो.उमेश कुमार, कमाल अंसारी, आरके चौधरी आदि ने भी संबोधित किया. इसकी अध्यक्षता समागम के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार एवं संचालन भोला कुमार ने किया. इस मौके पर विधायक श्री गामी ने महाविद्यालय परिसर में आयोजित वृक्षारोपन कार्यक्रम में 40 पौधा लगाया. वही समारोह में अपनी बाते रखने वाले छात्र विद्यासागर,शिखा, आनंद, रागिनी, पूजा, किशोर आदि को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं दूसरी ओर बाजार के गायत्री शक्ति पीठ में अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा क्रांति वर्ष के रुप में मनाया गया. इस मौके पर सुबह से ही कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्यक्रम का उदघाटन स्थानीय मुखिया शत्रुघ्न महतो ने किया. मशाल जुलूष पीठ से प्रखंड मुख्यालय होते हुए महावीर जी चौराहे तक निकाली गयी. कार्यक्रम में शिव जी मंडर, अशोक ठाकुर, रामपुनीत ठाकुर, रामबाबू यादव, रामवृक्ष यादव, श्रवण लाल आदि ने अपनी भूमिका अदा की.
विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें : विधायक
विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें : विधायक फोटो :22परिचय. बीएमए कॉलेज में दीप प्रज्वलित कर समारोह का उदघाटन करते विधायक अमरनाथ गामी. बहेड़ी. स्वामी विवेकानंद की 153 वीं जयंती मंगलवार को युवा दिवस के रूप में जगह जगह मनायी गयी. बीएमए कॉलेज में छात्र समागम की ओर से अयोजित समारोह में उनके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement