21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस- प्राचार्य के योगदान पर रोक

कैंपस- प्राचार्य के योगदान पर रोक जांच को ले सिंडिकेट सदस्यों की कमेटी गठितदरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन ने लंबी अवधि तक लियन पर गये सीएम कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के शिक्षक डा. अमरेंद्र कुमार शर्मा के योगदान पर रोक लगा दी है. यह रोक सिंडिकेट के निर्णय के आलोक में लगायी गयी है. […]

कैंपस- प्राचार्य के योगदान पर रोक जांच को ले सिंडिकेट सदस्यों की कमेटी गठितदरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन ने लंबी अवधि तक लियन पर गये सीएम कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के शिक्षक डा. अमरेंद्र कुमार शर्मा के योगदान पर रोक लगा दी है. यह रोक सिंडिकेट के निर्णय के आलोक में लगायी गयी है. इसकी पुष्टि करते हुए कुलसचिव डा. अजीत कुमार सिंह ने कहा कि वैध्यता की जांच के लिए तीन सदस्यीय कऐटी गठित की गयी है. इसमें बतौर सिंडिकेट सदस्य विधायक लक्ष्मेश्वर राय, पीजी संस्कृत विभागाध्यक्ष डा. रामनाथ सिंह एवं पीजी भौतिकी विभागाध्यक्ष डाव. अरुण कुमार मिश्र को शामिल किया गया है. स्ववित्तपोषित संस्थान मेें चलेगा एक नियमविवि प्रशासन ने किया समिति का गठनदरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत संचालित स्ववित्तपोषित संस्थानों की एकीकरण नियमावली को विवि प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. इसको लेकर विवि प्रशासन ने कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा के निर्देश पर स्ववित्तपोषित समिति का गठन सिंंडिकेट के निर्णय के आलोक में सोमवार को किया है. इसकी पुष्टि करते हुए कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह ने कहा कि स्ववित्तपोषित समिति का चेयरमैन कुलपति होंगे. वहीं अध्यक्ष छात्रकल्याणाध्यक्ष डा. केपी सिंहा के संयोजकत्व में गठित समिति में बतौर सदस्य प्रतिकुलपति डा. सैयद मुमताजुद्दीन, सभी संकायाध्यक्ष, डा. हरेकृष्ण सिंह, डा. उत्तमलाल ठाकुर, डा. आइएम मिश्रा, डा. व्यासमोहन झा, डा. एडी भगत सिंह, कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह, विकास अधिकारी डा. के के साहु, वित्त अधिकारी डा. उत्तमलाल ठाकुर, परीक्षा नियंत्रक डा. कुलानंद यादव, उपकुलपति प्रथम डा. विजय कुमार मिश्र, द्वितीय डा. विजय कुमार यादव के साथ संबंधित संस्थानों के निदेशक का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें