\\\\टं३३ी१त्र/ू/रदो बच्चे से अधिक के पिता बनना हुआ अभिशाप \\\\टं३३ी१त्र/रढाई दर्जन उम्मीदवारों का रद्द हुआ नामांकनबेनीपुर : जिन बच्चों की प्राप्ति के लिए लोग तरह तरह के अनुष्ठान एवं मनौती मांगते हैं. वैसे बच्चे ही राजनेताओ ंके लिए अभिशाप बनने लगे हैं. सरकार ने नगर निकाय एवं पंचायत निकाय चुनाव के प्रत्याशियों एवं समर्थकों के लिए जो पात्रता संबंधी कानून बनाये हैं, उसके अनुसार प्रत्याशी एवं उनके प्रस्तावक व समर्थक दो बच्चों से अधिक के माता पिता नहीं हो सकते हैं. इसी के तहत बेनीपुर नगर परिषद में आगामी चुनाव के लिए हुए नामांकन में लगभग ढाई दर्जन प्रत्याशियों को चुनाव व मैदान से बाहर होना पड़ा, जिसका एक मात्र कारण है स्वयं या प्रस्तावक समर्थकों में कोई न कोई 2008 के दो से अधिक बच्चों के माता पिता बनने का सुख प्राप्त किया है. कभी जिस बच्चों की चहक से आह्लादित होनेवाले माता पिता चुनावी मैदान से बाहर होने के बाद वे आज जी का जंजाल साबित हो रहा है. दो बच्चे के पिता की बढ़ी पूछबेनीपुर : चुनाव आयोग के दो बच्चो वाली फरमान से आये दिनों दो बच्चे के माता पिता का भी पूछ बढ़ गया है. जो आगामी नगर परिषद चुनाव नामांकन के दौरान स्पष्ट दिखा. उक्त नियम को लेकर संशय की स्थिति में कई वार्डों में बाप बेटा, सास, बहू सहित एक ही परिवार से जहां दो- दो लोग इसलिए नामांकन कर रखे हैं कि यदि इस मुद्दे पर सास का नामांकन रद्द हुआ तो बहू तो मैदान में रहेगी. यह तो हुआ आपसी तालमेल में अब दो बच्चे के वैसे माता पिता की तो चांदी है. चुनाव नहीं लड़ने की मंशा रखते हुए भी प्रस्तावक एवं समर्थक बनने के लिए प्रत्याशियों से खुशामद करवाया. जिसको जहां जैसा बना आर्थिक उपार्जन में भी पीछे नहीं रहे. अब लोग कहने लगे हैं कि यह तो मात्र 29 वार्डों की चुनाव है, आगामी पंचायत चुनाव में क्या होगा?
BREAKING NEWS
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रदो बच्चे से अधिक के पिता बनना हुआ अभिशाप
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रदो बच्चे से अधिक के पिता बनना हुआ अभिशाप \\\\टं३३ी१त्र/रढाई दर्जन उम्मीदवारों का रद्द हुआ नामांकनबेनीपुर : जिन बच्चों की प्राप्ति के लिए लोग तरह तरह के अनुष्ठान एवं मनौती मांगते हैं. वैसे बच्चे ही राजनेताओ ंके लिए अभिशाप बनने लगे हैं. सरकार ने नगर निकाय एवं पंचायत निकाय चुनाव के प्रत्याशियों एवं समर्थकों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement