\\\\टं३३ी१त्र/ू/ररोटरी क्लब ने 45 गरीब मोतियाबिन्द मरीज का कराया मुफ्त ऑपरेशन \\\\टं३३ी१त्र/ररोटरी क्लब दरभंगा एवं लहान आई केयर द्वारा नि:शुल्क ऑपरेशन के बाद मरीजो के बीच वितरित हुयी कंबलआर्थिक रूप से कमजोर लोगो को पहुंचाया मददफोटो संख्या: 35फोटो परिचय: लहान आई केयर अस्पताल में ऑपरेशन के बाद मरीजों को कंबल देते हुये रोटरी क्लब के सदस्यदरभंगा: वर्ष के अंतिम दिन गुरुवार को गरीब मोतियाबिन्द मरीजो के आंख का ऑपरेशन कराकर रोटरी क्लब ने मदद पहुचाने का काम किया है. क्लब के सचिव ई0 सतीश कुमार सिंह ने उक्त बातें कही. उन्होने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर मोतियाबिन्द से ग्रस्त लोगो का ईलाज कराया गया है. ताकि उनके समाप्त हो रही आंख की रोशनी वापस लाया जा सके. लहान आई केयर के डा. जितेन्द्र कुमार के सहयोग से 45 मोतियाबिन्द के शिकार लोगो का ऑपरेशन किया गया. पीडि़त मरीजो के बीच मुफ्त दवा एवं कंबल का वितरण किया गया. ऑपरेशन के बाद क्लब के अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा अ पने जिम्मेदारियों को निभाता रहा है. सामाजिक कार्य को बढाते हुये क्लब ने इस बार में आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को मदद करने को आगे आये है. इस मौके पर क्लब के सदस्य दामोदर सिंह, मुन्ना सिंह, ऐ.के.झा, डॉ. आर.के. प्रसाद, गौरीशंकर झा, सुभाष दारूका, तनुज मेेहता, सुरेन्द्र सिंह, इन्न व्हील के पे्रसिडेंट प्रभात केजरीवाल, सुधा दारूका, सहित कई समाजसेवी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
\\\\टं३३ी१त्र/ू/ररोटरी क्लब ने 45 गरीब मोतियाबन्दि मरीज का कराया मुफ्त ऑपरेशन
\\\\टं३३ी१त्र/ू/ररोटरी क्लब ने 45 गरीब मोतियाबिन्द मरीज का कराया मुफ्त ऑपरेशन \\\\टं३३ी१त्र/ररोटरी क्लब दरभंगा एवं लहान आई केयर द्वारा नि:शुल्क ऑपरेशन के बाद मरीजो के बीच वितरित हुयी कंबलआर्थिक रूप से कमजोर लोगो को पहुंचाया मददफोटो संख्या: 35फोटो परिचय: लहान आई केयर अस्पताल में ऑपरेशन के बाद मरीजों को कंबल देते हुये रोटरी क्लब के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement