\\\\टं३३ी१त्र/ू/रुुपूर्वी क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता पर पूर्वांचल विवि जौनपुर का कब्जा \\\\टं३३ी१त्र/रउपविजेता बने फकीर मोहन विवि उड़ीसादोनों टीमें ऑल इंडिया चैंपियनशिप के लिए चेन्नई में खेलेगी तीसरे स्थान पर रही रांची विवि व चौथे स्थान पर बिहार विवि की टीमफोटो-16, 17 व 18 परिचय- 16- विजयी मुद्रा में के पूर्वांचल टीम के खिलाड़ी14- उपविजेता फकीर मोहन विवि टीम के खिलाड़ी 18- फाइनल मैच का आनंद लेते दर्शक दरभ्ंागा : पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर (यूपी) की टीम ने बुधवार को लगातार दूसरी बार पूर्वी क्षेत्र विवि क्रि केट प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया. लनामिवि के डा. नागेंद्र झा स्टेडियम में आयोजित फाइनल मैच में आशुतोष के धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी व राहुल यादव के आक्र ामक बल्लेबाजी के बदौलत पूर्वांचल टीम ने फकीर मोहन विवि (उड़ीसा) की टीम को 97 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. जबकि फकीर मोहन टीम के सर्वेश्वर मोहंथी के अर्धशतकीय पारी भी बेकार साबित हुई. यह दोनों टीमें चेन्नई मे आयोजित ऑल इंडिया विवि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए क्वालिफाई कर गयी. इधर तीसरे व चौथे स्थान के लिए विवि के मैदान संख्या दो पर आयोजित मैच में तीसरे स्थान पर रंाची विवि और चौथे स्थान पर बिहार विवि की टीम रही. इसके पूर्व टॉस जीतकर पूर्वांचल की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पूर्वाचल की टीम ने तय 40 ओवरो के मैच में 39.2 ओवर में 229 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. आशुतोष धैर्य के साथ खेलते हुए 10 चौके व 1 छक्के की सहायता से 74 रन बनाये. वही टीम के कप्तान राहुल यादव ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 2 चौके व 6 छक्कों के बदौलत 46 रनों की पारी खेली. वहीं साकेत यादव ने 28 और संघर्ष 23 रनो का सहयोग दिया. फकीर मोहन विवि के गेंदबाज रोनाल्ड दास ने 6.2 ओवर में 29 रन देकर 5 बल्लेबाजों का आउट किया. वहीं एस मोहंथी, एसके मिन्हाज, एस रथ व अरिंदम ने एक-एक विकेट झटके. इसके जबाव मेंं फकीर मोहन विवि के बल्लेबाज पूर्वांचल विवि के गेंदबाज के सामने 31.2 ओवरों में मात्र 132 रन ही बना सकी और इस तरह पूर्वांचल की टीम 97 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया. फकीर मोहन विवि की टीम के बल्लेबाज एस मोहंथी और रोनाल्ड दास ने मैदान के चारों ओर कई आकर्षक शॉट लगाये. इसमें एस मोहंथी ने 3 चौके और 3 छक्के की बदौलत 54 रनों की पारी खेली. रोनाल्ड दास ने 4 चौके और एक छक्के की सहायता से 31 रन जोड़े. इधर अरिंदम चक्रवर्ती ने 2 चौकों की सहायता से 16 रनों का सहयोग दिया. पूर्वांचल विवि के गेंदबाज रामसरीक यादव व राहुल यादव ने 3-3 विकेट लेकर विरोधी टीम के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. इधर शांतुभी व अमनदीप ने भी 2-2 विकेट झटके. तीसरे व चौथे स्थान के लिए आयोजित मैच में रांची विवि ने बिहार विवि को 55 रन से हराकर पूर्वी क्षेत्र विवि किक्रेट प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर जगह बनाया. जबकि चौथे स्थान पर बिहार विवि की टीम रही.
BREAKING NEWS
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रुुपूर्वी क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता पर पूर्वांचल विवि जौनपुर का कब्जा
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रुुपूर्वी क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता पर पूर्वांचल विवि जौनपुर का कब्जा \\\\टं३३ी१त्र/रउपविजेता बने फकीर मोहन विवि उड़ीसादोनों टीमें ऑल इंडिया चैंपियनशिप के लिए चेन्नई में खेलेगी तीसरे स्थान पर रही रांची विवि व चौथे स्थान पर बिहार विवि की टीमफोटो-16, 17 व 18 परिचय- 16- विजयी मुद्रा में के पूर्वांचल टीम के खिलाड़ी14- उपविजेता फकीर मोहन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement