18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रराजद के महानगर अध्यक्ष का फैसला करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रराजद के महानगर अध्यक्ष का फैसला करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष \\\\टं३३ी१त्र/रदावेदारों की संख्या अधिक होने से नहीं हो सका चयनकुछ संवैधानिक कठिनाईयां भी सामने आयीदरभंगा : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के महानगर इकाई के अध्यक्ष का चुनाव लटक गया है. अध्यक्ष पद पर कौन काबिज होगा इसका फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर छोड़ दिया गया […]

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रराजद के महानगर अध्यक्ष का फैसला करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष \\\\टं३३ी१त्र/रदावेदारों की संख्या अधिक होने से नहीं हो सका चयनकुछ संवैधानिक कठिनाईयां भी सामने आयीदरभंगा : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के महानगर इकाई के अध्यक्ष का चुनाव लटक गया है. अध्यक्ष पद पर कौन काबिज होगा इसका फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर छोड़ दिया गया है. मंगलवार को राजद के महानगर अध्यक्ष का चुनाव निर्धारित था इसको लेकर बंगलागढ़ स्थित भवन में बैठक का आयोजन किया गया. उसमें मौजूद निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार गुप्ता और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा की मौजूदगी में चुनाव के प्रयास कराये गये. लेकिन महानरग के कई वार्डो में वार्ड अध्यक्ष का चुनाव लंबित रहने के कारण सदस्यों ने अध्यक्ष पद के चुनाव पर सवाल ख्रड़े किये. इसको लेकर कई खेमों में बंटे महानगर इकाई से जुड़े सदस्यों के बीच काफी शोरशराबा भी हुआ. चुनाव के दौरान पूर्व मेयर ओमप्रकाश खेडि़या, राजद नेता शत्रुघ्न प्रसाद यादव नारद, गुलाम हुसैन चीना समेत अन्य वरिष्ठ रादज सदस्य मौजूद थे. चुनाव में आमसहमति नहीं बन पाने के कारण 7 दावेदारों की सूची काफी जद्दोजहद के बाद तैयार की जा सकी. आरओ श्री गुप्ता ने सात दावेदारों के नाम वाली सूची राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजने का फैसला सुनाते हुए चुनाव स्थगित करने का एलान कर दिया. दावेदारों की सूची में प्रकाश कुमार ज्योति, विकास कुमार प्रफुल्ल, कंंुदन महतो, रामाशंकर सहनी, रामप्रबोध साह, वरुण महतो और अशरफ दुलारे के नाम शामिल हैं. इधर चुनाव को ले बैठक आरंभ होते ही माहौल गरमा गया था. अधिक दावेदारों के होने से हर कोई अपने अपने दावों के पक्ष में दलील दे रहा था. प्रमुख दावेदारों में प्रकाश कुमार ज्योति और विकास कुमार प्रफु ल्ल के नामों की चर्चा होती रही. वहीं नगर के 48 वार्डों में से आधे वार्डों मेंे अध्यक्ष का चुनाव नहीं कराये जाने पर सदस्यों का तीखा विरोध रहा. जिसपर घंटों जद्दोजहद करने के बाद तय हुआ कि दावेदारों की सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजकर फैसला उनपर छोड़ दिया जाये. इस पर सभी सदस्य शांत हुए और अपनी सहमति बनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें