25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायब है आठ लाख परचाधारियोें के रिकॉर्ड

गायब है आठ लाख परचाधारियोें के रिकॉर्ड बढ़ रहे है पर्चाधारियों पर हमले, सरकार बेवसबिजली दर में वृद्धि में प्रस्ताव अमान्य, किसानों को दे मुफ्त बिजलीदो दिनी जिला कमिटी की बैठक संपन्नफोटो- 13परिचय- प्रेसवार्ता करते माकपा राज्यसचिव अवधेश कुमार व अन्यदरभंगा : माकपा राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि ऑपरेशन दखल देहानी शुरु होने […]

गायब है आठ लाख परचाधारियोें के रिकॉर्ड बढ़ रहे है पर्चाधारियों पर हमले, सरकार बेवसबिजली दर में वृद्धि में प्रस्ताव अमान्य, किसानों को दे मुफ्त बिजलीदो दिनी जिला कमिटी की बैठक संपन्नफोटो- 13परिचय- प्रेसवार्ता करते माकपा राज्यसचिव अवधेश कुमार व अन्यदरभंगा : माकपा राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि ऑपरेशन दखल देहानी शुरु होने के बाद पर्चाधारियों पर हमले हो रहे हैं. राज्य के 8 लाख पर्चाधारियों के रिकॉर्ड गायब हैं. यह सरकार की विफलता साबित करती है. उन्होंने बिजली दरों मेें 9 प्रतिशत वृद्धि के प्रस्ताव को नकारते हुए किसानों को मुफ्त बिजली देने की मांग सरकार से की साथ ही धान के समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 2000 रुपये करने की मांग दुहरायी. माकपा जिला कमिटी की दो दिनी बैठक संपन्न होने के बाद पार्टी कार्यालय में वे प्रेसवार्ता में बोल रहे थे. राज्य सचिव श्री कुमार ने कहा कि दस वर्षों से जिला में सहकारिता बैंक बंद है, इसे तुरंत चालू करावे सरकार. उन्होंने जिला के अलीनगर के दाथ, कुशेश्वरस्थान के बेरि, सिंहवाड़ा के कलिगांव, बहेड़ी के अटहर आदि के 1500 से अधिक पर्चाधारियों को बेदखल करने की साजिश हो रही है. प्रताडि़त किये जाने का उदाहरण देते हुए राज्यसचिव ने कहाकि एक बड़े पदाधिकारी नेदलित कर्मचारी को कुत्ता का मैला साफ करने क ो कहा, नहीं करने पर प्रताडि़त किया जा रहा है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि बासभूमि देने की घोषणा पर सरकार सालों से अमल नहीं कर रही. इस पर समयबद्ध कार्यक्रम चलाने की मांग उन्होंने कहा. प्रेसवार्ता में उन्होंने सूखाग्रस्त क्षेत्र को इससे निजात के लिए डीजल अनुदान से आगे बढ़कर स्थायी समाधान की मांग की है. प्रेसवार्ता के दौरान माकपा केंद्रीय कमेटी सदस्य विजयकांत ठाकुर, किसान सभा के ललन चौधरी, श्याम भारती, प्रमोद सिंह, अविनाश कुमार ठाकुर, सुधीरकांत ठाकुर, बाबू साहेब झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें