शिक्षा कर्मियों ने मंत्री से लगायी गुहार दरभंगा . डॉ नागेंद्र झा महिला कॉलेज में आयोजित डॉ नागेंद्र झा की 13वीं पुण्य तिथि के अवसर पर कई छात्र संगठनों, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघों की ओर से सूबे के शिक्षामंत्री को ज्ञापन सौंपा. इसमें संबद्ध डिग्री कॉलेज शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की लनामिवि इकाई की ओर से डा. अशोक चौधरी को बिहार सरकार के शिक्षामंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने की बधाई देते हुए ज्ञापन के माध्यम से कहा कि इन कॉलेजों के शिक्षक कर्मियों को मिलने वाला राज्यानुदान ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन के बराबर है. शिक्षाकर्मियों के पेट भरे बिना शिक्षा का विकास संभव नहीं है. इसमें सुरेंद्र प्रसाद गांई, प्रो प्रभात कुमार, डॉ जीवछ यादव, विजय कुमार झा, डा. बासुदेव साह, आशुतोष कुमार वर्मा सहित 43 शिक्षा कर्मियों ने हस्ताक्षर किया. इधर मिथिला विवि के सीनेट सदस्य डॉ अनिल कुमार झा ने शिक्षा मंत्री से चतुर्थ चरण क अंगीभूत महाविद्यालय में सर्वाच्च न्यायालय के निर्ण्य के अनुसार सेवा सामंजित एवं नियमित रूपसे कार्यरत शिक्षा कर्मियों के वेतन भुगतान की मांग को ले ज्ञापन सौंपा है. उधर महात्मा गांधी कॉलेज के शिक्ष्ज्ञक सह विवि के सीनेट सदस्य डॉ जीवछ यादव ने यूजीसी से मान्यता प्राप्त कॉलेजों का अधिग्रहण करवाने एवं घाटा अनुदान मुहैया कराने की मांग की है. इधर ऑल बिहार मदरसा कांट्रेक्ट टीचर संघ के सचिवव फरीद अहमद सिद्दिकी एवं अध्यक्ष रेयाज ए सादिक ने मदरसा के 1128 कोटि केक शेष बचे पुराने शिक्षकों एवं 205 कोटि के नियोजित मदरसा शिक्षकों को 6वें वेतनमान का पूर्ण लाभ दिये जाने की मांग को ले ज्ञापन सौंपा. उधर बिहार प्रदेश जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राममोहन झा ने यूजीसी के 2009 रेगुलेशन से पूर्व पीएचडी डिग्रीधारकों को साक्षात्कार में शामिल करने की मांग को ले ज्ञापन दिया है. इधर छात्र समागम के लनामिवि इकाई के अध्यक्ष नेजामुल होदा ने विवि में असामाजिक वाले लोगों से विवि अधिकारी की सांठ-गांठ कर सीधे-साधे छात्रों से पैसा उगाही का आरोप संबंधी ज्ञापन मंत्री को सौंपा. उधर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडेरेशन क्रांतिकारी के डॉ समन कुमार झा, शंकर कुमार सिंह, अभिलाष कुमार देव, उदय कुमार मिश्र आदि ने 33 मांगों के लिए कुलपति को दोषी बताते हुए कार्रवाई की मांग शिक्षा मंत्री से की है. जिला जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सह मिथिला विवि के सिंडिकेट सदस्य इसमत जहां ने राज्य के 34540 पुरुष सहायक शिक्षकों का अंतर जिला एच्छिक स्थानांतरण एवं पदस्थापन की मांग पूरी करने को ले ज्ञापन दिया. दरभंगा जिला तालिमी मरकज शिक्षा स्वयंसेवी संघ की ओर से मो अनसारूल, मो सुभान, मो जुबैर, मो मुस्तफा, मो इरशाद आदि ने विद्यालय में समायोजित कर शिक्षक का दर्जा दिलाने की मांग को ले ज्ञापन सौंपा. दरभंगा जिला कांग्रेस कमिटी के अब्दुल हादी सिद्दिकी ने उर्दू शिक्षकों की शिड्यूल के अनुसार ससमय बहाली करवाने की मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा.
BREAKING NEWS
शक्षिा कर्मियों ने मंत्री से लगायी गुहार
शिक्षा कर्मियों ने मंत्री से लगायी गुहार दरभंगा . डॉ नागेंद्र झा महिला कॉलेज में आयोजित डॉ नागेंद्र झा की 13वीं पुण्य तिथि के अवसर पर कई छात्र संगठनों, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघों की ओर से सूबे के शिक्षामंत्री को ज्ञापन सौंपा. इसमें संबद्ध डिग्री कॉलेज शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की लनामिवि इकाई की ओर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement