10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनारस हिंदू विवि 128 रन से विजयी

बनारस हिंदू विवि 128 रन से विजयीपूर्वी क्षेत्र अंतर विवि क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गये चार मैच फोंटो संख्या- 03 व 04परिचय- रन के लिए दौड़ लगाते बनारस हिंदू विवि के सचिन यादव व मैच का आनंद लेते लोग दरभंगा . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता […]

बनारस हिंदू विवि 128 रन से विजयीपूर्वी क्षेत्र अंतर विवि क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गये चार मैच फोंटो संख्या- 03 व 04परिचय- रन के लिए दौड़ लगाते बनारस हिंदू विवि के सचिन यादव व मैच का आनंद लेते लोग दरभंगा . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को चार मैच खेले गये. बनारस हिंदू विवि ने सौरभ तथा कृष्णकांत के अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत नॉर्थ ओडि़शा विवि को 128 रनों से पराजित कर दिया. बनारस के कप्तान का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ. सौरभ के 66, कृष्णकांत के 63 तथा सचित के 29 रनों के योगदान से बनारस की टीम निर्धारित 45 ओवरों में सात विकेट खोकर 282 रनों का विशाल स्कार खड़ा करने में सफल रही. देवकृष ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. जवाब में नॉर्थ ओडि़शा की टीम 42.4 ओवरों में 154 रन बनाकर सिमट गयी. गिरिश 27 तथा दिव्यरंजन 22 को छोड़कर अन्य बल्लेबाज अपनी टीम के लिए विशेष योगदान नहीं दे सके. नीरज ने 25 रन देकर 3 तथा विवेक ने 21 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया. बस्तर विवि 36 रन से विजयी कम स्कोर वाले मुकाबले में बस्तर विवि ने सरगुजा विवि को 36 रन से हराकर अगले चक्र के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया. टॉस जीतकर बस्तर की टीम 28.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी. लक्खीराम ने 6 छक्के जड़ते हुए अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 56 रन बनाये. सरगुजा की ओर से रोहित ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके. जुबैर खान को 3 सफलता मिली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरगुजा विवि जैनुनघर के कातिलाना गेंदबाजी के आगे 120 रनों पर ही सिमट गयी. उसने 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. बस्तर के नागेंद्र सिंह(40) ही गेंदबाजों का कुछ सामना कर सके. भोगेश्वर 3 विकेट लेने में सफल रहे. एकतरफा मुकाबले में रविंद्र भारती विजयी रविंद्र भारती विवि तथा संबलपुर विवि के बीच खेला गया मैच दर्शकों के लिए पूरी तरह नीरस साबित हुआ. रविंद्र भारती के गेंदबाज राजीव (3 रनदेकर 6 विकेट) तथा शुभदीप (18 रन देकर 4 विकेट) के खौफनाक गेंदबाजी के आगे संबलपुर की पूरी टीम 21 रनों पर ही ढेर हो गयी. कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक में भी प्रवेश नहीं कर सके. रविंद्र भारती ने बिना विकेट खोये ही 21 नों का लक्ष्य प्राप्त कर 10 विकेटों से मैच जीत लिया. अभिषेक 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. कांटे के मुकाबले में टीएम भागलपुर ने पंडित रविशंकर को 16 रन से हराया टीएम भागलपुर तथा पंडित रविशंकर शुक्ला विवि के बीच कांटें का मुकाबला हुआ. अंतिम क्षणों तक चले इस रोमांचक मुकाबले में भागलपुर की टीम 16 रनों से विजयी रही. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भागलपुर की पूरी टीम 37 ओवरों में 151 रन ही बना सकी. संदीप मिश्रा ने 30 तथा आदित्य आनंद ने 29 रन अपने टीम के खाते में जोड़ा. ए खान तथा प्रतीक क्रमश: 3-3 विकेट लेने में सफल रहे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रविशंकर विवि की टीम 38.4 ओवरों में 135 रन ही बना सकी. प्रतीक राज ने 33 रन बनाये. विशाल ने 30 रनों का योगदान दिया.भागलपुर के गेंदबाज विकास ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिये. अविनाश को 2 सफलता हाथ लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें