माकपा ने फूंका केंद्र व राज्य कृषि मंत्री का पुतला एककहा, शीघ्र मांग नहीं हुई पूरी तो होगा उग्र आंदोलनफोटो. 27, अनुमंडल मुख्यालय पर पुतला दहन करते माकपा कार्यकर्त्ताबेनीपुर प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र में धान क्रय केन्द्र नहीं खाले जाने तथा किसनों के बीच डीजल अनुदान वितरण नहीं किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कार्यकर्त्ताओं ने अंचल सचिव रामधनी झा के नेतृत्व में अनुंमंडल के मुख्य द्वारा पर केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह एवं प्रदेश कृषि मंत्री का पुतला दहन किया. केन्द्र एवं राज्य सरकार के विरूद्घ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान श्री झा ने कहा कि सरकार किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रही है. फसल क्षति मुआवजा हो या डीजल अनुदान वितरण वा फिर धान खरीद का मामला महज अखबारी स्लोगन बनकर रह गया है. किसान धान तैयार कर अब पैक्स की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं. सरकारी उदासीनता के कारण कहीं भी धान खरीद चालू नहीं किया जा रहा है. डीजल अनुदान की राशि को भी देखने वाला भी काई नहीं है. यदि शीघ्र धान खरीद एवं डीजल अनुदान का भुगतान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. इस दौरान पार्टी के बाबू साहेब झा, चन्द्र कान्त झा, वासुदेव राम, जोगेश्वर ठाकुर, चलितर पासवान, सोनिया देवी, गंगिया देवी, बुधनी देवी, युगेश्वर राम आदि दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.
माकपा ने फूंका केंद्र व राज्य कृषि मंत्री का पुतला एक
माकपा ने फूंका केंद्र व राज्य कृषि मंत्री का पुतला एककहा, शीघ्र मांग नहीं हुई पूरी तो होगा उग्र आंदोलनफोटो. 27, अनुमंडल मुख्यालय पर पुतला दहन करते माकपा कार्यकर्त्ताबेनीपुर प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र में धान क्रय केन्द्र नहीं खाले जाने तथा किसनों के बीच डीजल अनुदान वितरण नहीं किए जाने सहित विभिन्न मांगों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement