पीट-पीट कर वृद्ध की हत्याजख्मी वृद्घ की इलाज के दौरान मौतजालेस्थानीय थाना क्षेत्र के नरौछ गांव में बीते 12 दिसम्बर को जानलेवा हमले में जख्मी कपूरचंद महतो (85) की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी़ इस मामले में मृत्तक के पुत्र रामजी महतो के फर्द बयान पर स्थानीय थाना में हत्या एवं डायन अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी (198/2015) दर्ज की गयी है़ इसमें गांव के ही स्व. झुरी महतो के पुत्र सुरेन्द्र महतो उसके पुत्र ब्रहृमदेव महतो एवं ब्रहृमदेव महतो की पत्नी रीना देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ प्राथमिकी में कहा गया है कि 12 दिसम्बर को गांव के पड़ोस में की दो बच्चियों के बीच हुए झगड़ा हो रहा था़ इस झगड़ा को देखने जब मृत्तक का पौत्र शत्रुघ्न वहां पहुंचा तो आरोपियों ने उसकी मां को डायन कहते हुए उसे जलील किया़ इसके बाद वहां पहुंची उसकी मां और पिता के साथ मारपीट की. इसी क्रम में कपूरचंद चौक से चाय पीकर लौट रहा था कि आरोपियों ने उसके सिर पर लाठी-डंडे से वार कर जख्मी कर दिया़ उसे इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया था़ थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह ने बताया कि मामले के सभी अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. फिलहाल सभी गांव छोड़कर फरार हैं.
BREAKING NEWS
पीट-पीट कर वृद्ध की हत्या
पीट-पीट कर वृद्ध की हत्याजख्मी वृद्घ की इलाज के दौरान मौतजालेस्थानीय थाना क्षेत्र के नरौछ गांव में बीते 12 दिसम्बर को जानलेवा हमले में जख्मी कपूरचंद महतो (85) की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी़ इस मामले में मृत्तक के पुत्र रामजी महतो के फर्द बयान पर स्थानीय थाना में हत्या एवं डायन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement