मंच पर जीवंत हुआ जीवन का विविध रंग औरंगाबाद के प्रतिभागियों ने समापन समारोह में बांधा समा समारोह में खूब बजी तालियां, हुई वाहवाही फोटो संख्या- 31परिचय- समूह नृत्य प्रस्तुत करते औरंगाबाद के प्रतिभागी दरभंगा : समापन समारोह में शनिवार की संध्या नेहरू स्टेडियम में जीवन के विविध रंगों की प्रस्तुति औरंगाबाद के प्रतिभागियों ने देकर समारोह को आकर्षक बना दिया. कभी धनकटनी की मस्ती का नजारा दिख रहा था तो कभी विवाह उत्सव का दृश्य. नृत्य के माध्यम से ही जीवन के कई रंगों की प्रस्तुति कर उन्होंने अंतिम दिन आखिरी पल में समारोह को और भी आकर्षक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी औरंगाबाद के श्री कपिलदेव संगीत महाविद्यालय से जुड़ी छात्र-छात्राओं ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगो ंको मंत्रमुग्ध कर दिया. गाने के बोल हौले-हौले सखीया हौले-हौले … , झूमे गांवों के किसनमा हो रामा खेतवा में, कभी नृत्य में छठ गीत और अर्घ्य देते हुए भक्त की प्रस्तुति दिखाकर उन्होंने समां को बांध दिया. इसके बाद फगुनाहट की आहट पर झूमती सखियां और राधा-कृष्ण संग खेलते होली के दृश्य को दिखाकर उन्होंने इस ठंड में भी फगुनाहट की गरमाहट ला दी. प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में अमीषा आनंद, पायल, कुमुदी, प्रिया, सुप्रिया, शान्या, जान्हवी, नंदिनी, प्रीति, स्वीटी, कौशल कुमार आदि ने हिस्सा लिया. गीत -संगीत के निर्देशक राजीव कुमार पांडेय ने कहा कि हमारे छात्रों की प्रस्तुति सबों के मन में गहरी छाप छोड़ जायेगी. वहीं पूर्णिया की लोकगीत की प्रस्तुति गोरे-गोरे बहियां गे लिलिया… ने भी वाहवाही लूटी. इसमें भाग लेनेवाली कलाकारों में श्वेता, चंादनी, रानी, स्नेहा, श्रुति, ज्योति आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
मंच पर जीवंत हुआ जीवन का विविध रंग
मंच पर जीवंत हुआ जीवन का विविध रंग औरंगाबाद के प्रतिभागियों ने समापन समारोह में बांधा समा समारोह में खूब बजी तालियां, हुई वाहवाही फोटो संख्या- 31परिचय- समूह नृत्य प्रस्तुत करते औरंगाबाद के प्रतिभागी दरभंगा : समापन समारोह में शनिवार की संध्या नेहरू स्टेडियम में जीवन के विविध रंगों की प्रस्तुति औरंगाबाद के प्रतिभागियों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement