23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मद्य निषेध दिवस पर निकाली प्रभात फेरी

दरभंगाः मद्य निषेध दिवस पर मंगलवार को समाहरणालय परिसर में शराब मुक्ति को लेकर स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. इस प्रभात फेरी का नेतृत्व माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ प्रभात कुमार पंकज कर रहे थे. आदर्श मध्य विद्यालय, विद्यापति स्कूल, जिला स्कूल, एमएल एकेडमी सहित अन्य स्कूली बच्चों ने सुबह 8 बजे हाथों में ‘शराब […]

दरभंगाः मद्य निषेध दिवस पर मंगलवार को समाहरणालय परिसर में शराब मुक्ति को लेकर स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. इस प्रभात फेरी का नेतृत्व माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ प्रभात कुमार पंकज कर रहे थे. आदर्श मध्य विद्यालय, विद्यापति स्कूल, जिला स्कूल, एमएल एकेडमी सहित अन्य स्कूली बच्चों ने सुबह 8 बजे हाथों में ‘शराब छोड़ो-जिंदगी से नाता जोड़ो’, ‘शराब की लत-बुरी आदत’ आदि के स्लोगन लिखे तख्ती लेकर नारा लगा रहे थे. समाहरणालय से निकलकर छात्रों की प्रभात फेरी आयुक्त कार्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय, स्टेडियम हजमा चौक, लहेरियासराय टावर होकर पुन: समाहरणालय परिसर पहुंचा. इस दौरान शिक्षा विभाग सहित उत्पाद विभाग के अधिकारी कर्मी उपस्थित थे

बच्चे हुए पुरस्कृत

डीएम कुमार रवि ने मंगलवार को मध्य निषेध दिवस पर छह बच्चों को पुरस्कृत किया. इन बच्चों ने पिछले दिनों मद्य निषेध से जुड़ी चित्रकारी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया था. पुरस्कृत होने वाले में ऋषि राज, अमर कुमार, कोमल कुमारी, अनुप्रिया, निशा कुमारी सहित एक अन्य छात्र शामिल थे. डीएम ने उन्हें पुरस्कृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के डीपीओ (स्थापना) प्रभात कुमार पंकज सहित डीइओ कार्यालय के कर्मी सहित उत्पाद विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें