\\\\टं३३ी१त्र/ू/रस्कूली शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार पर चर्चा \\\\टं३३ी१त्र/रबीआरपी व सीआरसीसी का चरणबद्ध कार्यशाला शुरू दरभंगा : आगामी 16 दिसंबर तक चलने वाले चरणबद्ध प्रखंड साधन सेवियों व संकुल समन्वयकों की कार्यशाला के पहले दिन स्कूलों में गुणवत्ता शिक्षा लाने की उपयों पर चर्चा हुई. बीइपी कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में तीन प्रखंडों में बहादुरपुर, बहेड़ी एवं बेनीपुर के 38 संकुल समन्वयक एवं 9 बीआरपी ने भाग लिया. प्रारंभिक शिखा एवं सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ रजनीकांत प्रवीण ने कार्यशाला को एकेडमिक रूप देते हुए गत बैठक में दिये गये टास्क से परिचर्चा शुरू की. प्रत्येक समन्वयकों से संकुलाधीन विद्यालयों में गुणवत्ता शिक्षा की स्थिति ये रूबरू हुए. उन्होंने अच्छे, मध्यम एवं खराब स्थितियों वाले स्कूलों को चिन्हित करते हुए इसमें अधिक सुधार के लिए किये जाने वाले प्रयास को जाना. श्री प्रवीण ने समन्वयकों से जिला से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. मौके पर एडीपीसी राजेश कुमार ठाकुर, इएफइ समन्वयक कजलीशील हेमंत कुमार, एमआइएस प्रभारी मनोज कुमार शाही आदि ने भी समन्वयकों को गुणवत्ता शिक्षा में सुधार के टिप्स दिये. कार्यशाला में बीआरपी एवं सीआरसीसी को स्कूल पाठ्यक्रम से संबंधित विषय वस्तुओं के ज्ञान का भी परीक्षण किया. उनका मानना था कि अनुश्रवण के क्रम में जबतक साधन सेवियों एवं समन्वयकों को इसकी जानकारी नहीं होगी, बेहतर कक्षा संचालन के गुर नहीं बताये जा सकते. इसीको लेकर डीपीओ श्री प्रवीण ने पाठ्य पुस्तक मंगाकर विषय वस्तु की समझ की जानकारी ली. 10 दिसंबर को दरभंगा नगर, सदर एवं बिरौल प्रखंड के बीआरपी एवं सीआरसी प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल होंगे. प्रशिक्षण चर्या में यू-डायस प्रपत्र को भरने में गुणवत्ता बनाये रखने की हिदायत दी गयी. उन्होंने कहा कि इसीसे जिला का सही बजट होगा, जिसपर वर्ष भर काम होता है. ऐसे मेंे इसपर विद्यालय स्तर पर सही ढंग से जानकारी भरना अनिवार्य है.
BREAKING NEWS
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रस्कूली शक्षिा के गुणवत्ता में सुधार पर चर्चा
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रस्कूली शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार पर चर्चा \\\\टं३३ी१त्र/रबीआरपी व सीआरसीसी का चरणबद्ध कार्यशाला शुरू दरभंगा : आगामी 16 दिसंबर तक चलने वाले चरणबद्ध प्रखंड साधन सेवियों व संकुल समन्वयकों की कार्यशाला के पहले दिन स्कूलों में गुणवत्ता शिक्षा लाने की उपयों पर चर्चा हुई. बीइपी कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में तीन प्रखंडों में बहादुरपुर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement