\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसम्पूर्ण मिथिला शक्ति की धरती : नीलिमा \\\\टं३३ी१त्र/रश्यामा मंदिर में नवाह का भक्तिमय समापन भाव नृत्यों की प्रस्तुति ने बांधा समाफोटो संख्या- 25 व 26परिचय- समापन समारोह में बोलती मुख्य अतिथि कासिंदसं विवि की प्रतिकुलपति डॉ नीलिमा सिन्हा व भाव नृत्य प्रस्तुत करते नटराज डांस एकेडमी के कलाकार दरभंगा : सम्पूर्ण मिथिला क्षेत्र की धरती शक्ति की धरा है. यहां घर-घर में शक्ति की पूजा होती है. पूरा क्षेत्र ही शक्तिपूजक है. यह बात श्यामा मंदिर में अखंड नवाह महायज्ञ के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के प्रतिकुलपति डॉ नीलिमा सिन्हा ने कही. उन्होंने भगवती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इसी धरती की कोख से जगत जननी जानकी का प्रादूर्भाव हुआ. जानकी तथा भगवती श्यामा में मैं कोई फर्क नहीं मानती. दोनों एक ही हैं, रूप अलग-अलग है. शक्ति धरा के रूप में यह क्षेत्र प्रणम्य है. यहां की स्त्री में मुझे माता सीता की झलक मिलती है. उन्होंने सुख, आरोग्य, समृद्धि व भाईचारे का आशीर्वाद सदैव आमजन पर बनाये रखने की कामना माता श्यामा से की. मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष सह नवाह महायज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष कमला कांत झा की अध्यक्षता में मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के सह सचिव प्रो श्रीपति त्रिपाठी से संचालन करते हुए नौ दिनी अनुष्ठान के सफल आयोजन में श्यामा भक्तों के साथ ही आयोजन समिति के सदस्य, प्रशासन के सहयोग को सराहनीय बताया. मौके पर प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र राय, डॉ बैद्यनाथ चौधरी, महानंद ठाकुर, उदय शंकर मिश्र, डॉ जयशंकर झा के साथ ही शहर के कई गणमान्य प्रबुद्ध श्यामा भक्त मौजूद थे. मौके पर अतिथियों को माता के प्रसाद स्वरूप चुनरी प्रदान की गयी. समापन समारोह में नटराज डांस एकेडमी के कलाकारों ने गणपति वंदना से आरंभ भाव नृत्य की प्रस्तुतियों से भक्तिमय समा बांध दिया. देर शाम तक आयोजन चलता रहा.
BREAKING NEWS
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसम्पूर्ण मिथिला शक्ति की धरती : नीलिमा
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसम्पूर्ण मिथिला शक्ति की धरती : नीलिमा \\\\टं३३ी१त्र/रश्यामा मंदिर में नवाह का भक्तिमय समापन भाव नृत्यों की प्रस्तुति ने बांधा समाफोटो संख्या- 25 व 26परिचय- समापन समारोह में बोलती मुख्य अतिथि कासिंदसं विवि की प्रतिकुलपति डॉ नीलिमा सिन्हा व भाव नृत्य प्रस्तुत करते नटराज डांस एकेडमी के कलाकार दरभंगा : सम्पूर्ण मिथिला क्षेत्र की धरती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement