\\\\टं३३ी१त्र/ू/रघटिया निर्माण व अवैध वसूली को ले हंगामा \\\\टं३३ी१त्र/रपंस की बेठक में कई निर्णय फोटो संख्या- 17परिचय- बैठक में मौजूद अधिकारी व जनप्रतिनिधि अलीनगर : अलीनगर प्रखंड पंचायत समिति की बैठक बुधवार को शोर-शराबा के बीच प्रखंड प्रमुख शकील अहमद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एमएसडीपी मद के 1.14 करोड़ की लागत से उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अलीनगर के भवन का चल रहा घटिया निर्माण, प्रखंड भर में डीलरों की मनमानी, वर्षों से कन्या विवाह योजना का लंबित भुगतान एवं इंदिरा आवास में अवैध वसूली सहित कई मुद्दे छाये रहे. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि विद्यालय भवन का घटिया निर्माण कार्य चल रहा है. छत का थिकनेस कम है एवं ईंट के अलावा बालू, गिट्टी, सीमेंट आदि की मात्रा मेंं भी मनमानी हो रही है. प्रखंड द्वारा अनुशंसित उक्त निर्माण कार्य आरंभ करने तक की सूचना नही दी गयी और ना निर्माण स्थल पर योजना से संबंधित कोई शिलापट्ट ही लगाया गया जिसपर सर्वसम्मति से जांच के लिए जिला को लिखने का प्रस्ताव पारित किया गया. पकड़ी पंचायत के मुखिया शिवशंकर झा ने कहा कि मुखिया बने थे तब ही कई कन्या विवाह का आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा हुआ था. लाभार्थी दो-दो बच्चे की मां बन गयी मगर अब तक भुगतान नहीं हुआ. मुखिया दयाशंकर झा ने भी हां में हां मिलाते हुए कहा कि लाभार्थियों की शिकायत है कि बिचौलिये के कारण भुगतान लंबित है. बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने इसे गंभीरता से लेते हुए विश्वास दिलाया कि जल्द जांच कर भुगतान कराने की दिशा में प्रक्रिया आरंभ किया जायेगा. उप प्रमुख सिकंदर मुखिया ने भी कहा कि तीन लाभार्थियों का आवेदन जमा करवाया था जो प्रखंड कार्यालय से गायब हो गया. यहां तो अंधा कानून है. मुखिया शिव शंकर झा ने तो पारिवारिक लाभ योजना का एक चेक बिचौलिया को प्रखंड कार्यालय से निर्गत करने का आरोप लगाते हुए जब कहा कि वह समतोला देवी के नाम से निर्गत है और बिचौलिया फिफ्टी-फिफ्टी के शर्त्त पर चेक निकाला. व्यवस्था की खिल्ली उड़ाते हुए सदस्यों ने शोर-शराबा किया. पंसस शिव शंकर झा व मोती देवी ने खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को कार्ड पर डीलरों द्वारा पूरे प्रखंड में राशन नहीं देने एवं कालाबाजारी करनेका मुद्दा उठाया तो सीओ सह एमओ कौसर इमाम ने इसकी शिकायत पहले कभी नहीं मिलने की बात कहते हुए कहा कि जांच की जायेगी. सभी कार्डधारी को निश्चित तौर पर खाद्यान्न मिलेगा. दोषी डीलर पर कार्रवाई भी की जायेगी. पंसस रामलखन यादव ने मध्य विद्यालय अंदौली की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने का मुद्दा उठाया. कहा जमीन अठारह कट्ठा कमरे दो और छात्र-छात्रा हजार से अधिक हैं. लोगों ने जमीन अतिक्रमण कर रखा है. पंसस शिवशंकर झा ने इंदिरा आवास सहायकों पर घर-घर जाकर दो से चार हजार रुपये लाभार्थी से वसूलने का आरोप लगाया. मुखिया शिवशंकर झा ने कार्यकाल पूरा कर लेने वाले पंचायती राज के मुखिया सहित अन्य प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा पेंशन देने की मांग का प्रस्ताव रखा गया जो सर्वसम्मति से आगे भेजने के लिए पारित किया गया. बैठक में पीएचसी प्रभारी डॉ एनएन लाभ, सीडीपीओ सारिका कुमारी, पीएचइडी के सहायक अभियंता कृष्ण कुमार मिश्रा, मुखिया अनिल झा, मोकीत नवाज सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रघटिया नर्मिाण व अवैध वसूली को ले हंगामा
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रघटिया निर्माण व अवैध वसूली को ले हंगामा \\\\टं३३ी१त्र/रपंस की बेठक में कई निर्णय फोटो संख्या- 17परिचय- बैठक में मौजूद अधिकारी व जनप्रतिनिधि अलीनगर : अलीनगर प्रखंड पंचायत समिति की बैठक बुधवार को शोर-शराबा के बीच प्रखंड प्रमुख शकील अहमद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एमएसडीपी मद के 1.14 करोड़ की लागत से उत्क्रमित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement