\\\\टं३३ी१त्र/ू/रअहर्निश श्यामा नाम धुन जाप पर विराम \\\\टं३३ी१त्र/रअखंड नवाह महायज्ञ का पूर्णाहुति के संग हुआ समापन छलकी श्रद्धालुओं की आस्था भस्म लेने के लिए लगा रहा भक्तों का तांता फोटो संख्या- 13,14, 15 व 16परिचय- प्रसाद स्वरूप विभूति लेने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, मां श्यामा की भव्य प्रतिमा, समापन पर मां का जयकारा लगाती महिला भक्त व श्रद्धालुओं पर पुष्प वृष्टि करते पुजारी दरभंगा : नौ दिनों से अहर्निश चल रहे ‘जय श्यामा माई, श्यामा माई, श्यामा माई जय श्यामा माई’ बीज मंत्र जाप विराम पा गया. महायज्ञ की पूर्णाहुति के संग अखंड नवाह महायज्ञ अनुष्ठान का समापन हो गया. इस अवसर पर भक्तों की बड़ी भीड़ जुटी रही. माता के पूजन-दर्शन के संग समापन के मौके पर आशीर्वाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा. पूरे दिन भक्तों का तांता सा लगा रहा. आयोजन समिति सफल समापन में जुटी रही. /इसमापन पर छलकी श्रद्धा/इगत 30 नवंबर को पूर्वाह्न 11.45 बजे यज्ञ के शुभारंभ के संग ही नवाह महायज्ञ की शुरूआत हुई थी. इसी के तहत नौ दिसंबर को निर्धारित समय पर समापन हुआ. इससे पहले ही भक्तों की भीड़ मंदिर प्रांगण में जुट गयी. पूरा संकीर्तन पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया. जल्दी-जल्दी घर का काम निबटा महिलाएं मां का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच गयी. पारस पंकज झा, डॉ ममता ठाकुर, सुषमा झा सहित अन्य श्यामा भक्त कलाकारों ने समापन नाम धुन जब समवेत रूप में आरंभ किया तो भक्तों की आस्था छलक पड़ी. उत्साह के संग सभी लोक व शास्त्रीय धुन पर नाम धुन जाप में झूमने लगे. बीच-बीच में दोनों हाथ उठाकर माता का जयकारा लगाने लगे. पूरे वातावरण में भक्ति की प्रवाहित हो रही गंगा की चादर और गाढ़ी हो गयी. /इपूर्णाहुति संग समापन /इइस बार नवाह महायज्ञ का संकल्प प्रधान पुजारी डॉ प्रेमानंद झा की अस्वस्थता के कारण सहायक पुजारी पंडित शरद कुमार झा ने लिया था. माता की पूजा-अर्चना के पश्चात आरती की. इसमें भी भक्तों की भीड़ लगी रही. आरती के पश्चात वे यज्ञ मंडप पहुंचे. पूर्णाहुति देकर नौ दिनों से अहर्निश चल रहे हवन का सफल समापन किया. वहीं दुर्गा सप्तशती, माता का नाम जाप, देवी भागवत का भी समापन हो गया. पूर्णाहुति के पश्चात पुजारी श्री झा संकीर्तन मंडप पहुंचे. यहां दीप निर्वाण कर मंडप की पूजा की. इसके संग इसका समापन किया. मौके पर प्रसाद स्वरूप जब भक्तों के उपर उन्होंने पुष्प वृष्टि की तो इसे ग्रहण करने कें लिए आपाधापी सी मच गयी. /इविभूति लेने को लगा रहा तांता /इमाता के गर्भगृह के ठीक सामने बने यज्ञमंडप पर नवाह समापन के बाद अचानक भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. विभूति लेने के लिए तांता लग गया. कई पंडितों द्वारा विभूति वितरण के बावजूद घंटों भक्तों का तांता लगा रहा. इसमें महिलाओं की संख्या अधिक नजर आयी. खुद विभूति का तिलक लगाने के साथ ही अपने परिजनों के लिए प्रसाद स्वरूप इसे सभी घर ले गये. शाम तक इसके लिए श्रद्धालुओं का आगमन होता रहा. /इबही भजन की रसधार/इ नवाह महायज्ञ के समापन के पश्चात भजन-कीर्तन का आयोजन दिनभर चलता रहा. खाटू श्याम मंडल के साथ ही स्थानीय कलाकारों ओम प्रकाश सिंह, कन्हैया, दुखी राम रसिया आदि के भजन की भक्तिधारा में श्रद्धालु शाम तक गोते लगाते रहे. /इकुंवारी कन्या का पूजन /इपरंपरानुरूप समापन के अवसर पर कुंवारी कन्या का पूजन किया गया. इसके पश्चात उन्हें भोजन कराया गया. सैंकड़ों की संख्या में कन्याएं इसमें सम्मिलित हुई. कार्यालय के परिसर में कन्या भोजन का सिलसिला घंटों चलता रहा.
BREAKING NEWS
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रअहर्निश श्यामा नाम धुन जाप पर विराम
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रअहर्निश श्यामा नाम धुन जाप पर विराम \\\\टं३३ी१त्र/रअखंड नवाह महायज्ञ का पूर्णाहुति के संग हुआ समापन छलकी श्रद्धालुओं की आस्था भस्म लेने के लिए लगा रहा भक्तों का तांता फोटो संख्या- 13,14, 15 व 16परिचय- प्रसाद स्वरूप विभूति लेने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, मां श्यामा की भव्य प्रतिमा, समापन पर मां का जयकारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement