\\\\टं३३ी१त्र/ू/रराजद के सदस्यता अभियान की हुई समीक्षा \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो ::23परिचय : सदस्यता ग्रहण कराते मो. फातमीबहेड़ी : बाजार के विवाह भवन में बुधवार को राजद की सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी. प्रखंड अध्यक्ष राम विलास यादव की अघ्यक्षता में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अलीअशरफ फातमी ने कहा कि सदस्य ही पार्टी को तागत देने का काम करते हैं. इसके लिए सुदूर देहात से अधिक से अधिक सदस्य को जोड़ने की जरुरत है. उन्हांेने विधानसभा चुनाव में जिले में आठ सीट मिलने पर कार्यकर्ताओं को बघाई देते हुए कहा कि अब राजद कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी बढ गयी है. महागठबंधन की सरकार के लिए विकास एवं राज्य में अपराध नियंत्रण सबसे बड़ी चुनौती बन गयी है. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को प्रशासन से कदम से कदम मिला कर चलने की जरुरत है. इस अवसर पर पूर्व विधायक हरेकृष्ण यादव ने कहा कि 5 से 14 दिसम्बर तक चलने वाले इस अभियान में अब तक 2500 लोगों ने सदस्यता ग्रहण कर ली है. इसको लेकर बूथ स्तर तक सदस्य बनाने का प्रयास जारी है. बैठक में श्रवण सिंह, केवल यादव, जलेश्वर यादव, तीरथ यादव, विरेन्द्र यादव, पवन यादव, मो. हस्नैन, मंजूर आलम आदि ने विचार व्यक्त किये. /इहायाघाट :/इ पूर्व केन्द्रीय मंत्री मो.अली अशरफ फातमी बुधवार को चन्दनपट्टी गांव पहुंच राजद के सदस्यता अभियान की शुरु आत की. राजद प्रखंड अध्यक्ष हरे राम पासवान की अध्यक्षता में हुए सदस्यता अभियान में दर्जनों लोगों ने राजद की सदस्यता ली. मौके पर उपस्थित सदस्यों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री फातमी ने कहा की समाज के हर वर्ग के लोगों की फगीदारी हो इस के लिये संकल्प लिया. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से सदस्यता ग्रहण करने का आवाहन किया. मौके पर जिलाध्यक्ष राम नरेश यादव, राम बाबू यादव, केवल यादव, कमरु ज्जमाँ हीरा, मो समशाद रजिवी, मुखिया विजय पासवान, कंटिर राय, कमल यादव आदि मौजूद थे
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रराजद के सदस्यता अभियान की हुई समीक्षा
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रराजद के सदस्यता अभियान की हुई समीक्षा \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो ::23परिचय : सदस्यता ग्रहण कराते मो. फातमीबहेड़ी : बाजार के विवाह भवन में बुधवार को राजद की सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी. प्रखंड अध्यक्ष राम विलास यादव की अघ्यक्षता में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अलीअशरफ फातमी ने कहा कि सदस्य ही पार्टी को तागत देने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement