22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रदवा की कौन कहे, कंबल भी नहीं मिलता मरीजों को

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रदवा की कौन कहे, कंबल भी नहीं मिलता मरीजों को \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो संख्या- 20परिचय- अनुमंडलीय अस्पताल में बिना कंबल का ठिठुर रहे मरीज बेनीपुर : स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में इलाज को आने वाले मरीजों को शीतलहर प्रारंभ होते ही ठंड से बचने की चिंता सताने लगी है. अस्पताल प्रशासन की ओरसे मरीजों को कंबल नहीं दिये […]

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रदवा की कौन कहे, कंबल भी नहीं मिलता मरीजों को \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो संख्या- 20परिचय- अनुमंडलीय अस्पताल में बिना कंबल का ठिठुर रहे मरीज बेनीपुर : स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में इलाज को आने वाले मरीजों को शीतलहर प्रारंभ होते ही ठंड से बचने की चिंता सताने लगी है. अस्पताल प्रशासन की ओरसे मरीजों को कंबल नहीं दिये जाने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीज अपने साथ लाये फटे ओढ़ना के सहारे ठंड काटने को मजबूर हैं. फटे खेंगरा में दूबके एक मरीज के परिजन कहते हैं कि यहां तो कुछ नहीं दवा हो या प्रसव कार्य में उपयोग होने वाले ग्लब्स या डिस्पोजल सबका अभाव है, खैर यह सब तो बाजार से उपलब्ध भी हो जाता है पर कंबल कहां से लाऊंगा. सूना था कि अस्पताला से मिलेगा, उसी आशा में आ गये पर यहां उसका कोई अता-पता नहीं.तब जो कपड़ा साथ लाये हैं, उसीके सहारे ठंड काटना है. इस संबंध में पूछने पर अस्पताल प्रभारी डॉ अमरेंद्र नारायण झा ने बताया कि जो वस्तु उपलब्ध है वह मरीज को दिया जा रहा है. जो नहीं है कहां स दूं. कंबल जिला से उपलबध नहीं कराया गया है. जब उपलब्ध होगा, मरीजों को दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें