17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पछिया हवा ने बढ़ायी कनकनी

पछिया हवा ने बढ़ायी कनकनी दिनभर कुहासे में छिपा रहा सूर्यशाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा फोटो संख्या- 01परिचय- कुहासे में डूबा शहर फोटो संख्या- 02परिचय- जमीन पर सोया आदमी फोटो संख्या- 03परिचय- ठंड से सिकूड़े हुए चादर लपेट रिक्शा चालक दरभंगा. पछिया हवा ने विगत दो दिनों में कनकनी इस तरह बढ़ा दी है, […]

पछिया हवा ने बढ़ायी कनकनी दिनभर कुहासे में छिपा रहा सूर्यशाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा फोटो संख्या- 01परिचय- कुहासे में डूबा शहर फोटो संख्या- 02परिचय- जमीन पर सोया आदमी फोटो संख्या- 03परिचय- ठंड से सिकूड़े हुए चादर लपेट रिक्शा चालक दरभंगा. पछिया हवा ने विगत दो दिनों में कनकनी इस तरह बढ़ा दी है, जिससे तापमान लगातार गिर रहा है. बुधवार को दिन भर धूप नहीं हुआ. व्यापक कुहासा के कारण दिनभर सूर्य निस्तेज बाल अरुण की तरह ही दिखता रहा. शाम चार बजे से कनकनी और बढ़ने से सड़कों पर आवाजाही कम होने लगी. एकाएक ठंड में वृद्धि होने से सर्वाधिक परेशानी वैसे गरीबों को है, जिनके तन पर समुचित वस्त्र नहीं है. ऐसे रिक्सा-ठेला चालक, फेरीवाले दुकानदार सहित अन्य लोग इस ठंड से कंपकपाते दिखे. सामान्य दिनों मेंं शहर का हृदयस्थल दरभंगा टावर पर रात 9 बजे तक लोगों की गहमागहमी बनी रहती थी, लेकिन आज शाम 7 बजे ही टावर पर सन्नाटा पसर गया. लगभग यही स्थिति कादिराबाद में निजी बस स्टैंड एवं बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के स्टैंडों की है. कुहासा से वाहनों का परिचालन प्रभावित लगातार बढ़ रहे कुहासा के कारण सर्वाधिक परेशानी लंबी दूरी के बसों की है. बोकारो, रांची एवं सिल्लीगुड़ी से आनेवाली बसें आज दिन के 11 बजे पहुंची, जबकि सामान्य दिनों में यह सुबह 7 बजे तक ही आ जाती थी. कुहासा के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी वाहनों के परिचालन में कमी आ गयी है. इतना ही नहीं एनएच 57 एवं 105 पर भी वाहनें कम दिख रही है. बॉक्स:::::::::::::तापमान में चार डिग्री की गिरावट से कनकनी बढ़ी दरभंगा. मौसम के बदले मिजाज से बुधवार को अचानक तापमान में चार डिग्री की गिरावट आ गयी. आज अधिकतम तापमान 18 तथा न्यूनतम 12 पर आ गया. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के वैज्ञानिक के अनुसार 10 दिसंबर को भी दिनभर कुहासा रहने के साथ-साथ पछिया हवा चलेगी. दोहपर तक धूप खिलने के आसार हैं. उन्होंने बताया कि आज अचानक सामान्य से दो डिग्री अधिक तापमान में गिरावट आने से कनकनी बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें