पीसीसी ईनामी-राशि क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु मुजफ्फरपुर को हरा हाजीपुर सेमीफाइनल मेंफोटो- 32 व 33परिचय- पीसीसी ईनामी क्रि केट प्रतियोगिता का उद्घाटन क रते अतिथि व अन्य एवं शॉट लगाते अतिथिदरभंगा . प्रगति क्रिकेट क्लब की ओर से शुभंकरपुर स्थित बाबू साहेब मैदान में आयोजित इनामी ट्रॉफी क्रि केट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मंगलवार को रजनीश एलेवन हाजीपुर तथा बादल एलेवन मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया. इस मैच में विगत वर्ष की विजेता रजनीश एलेवन ने शानदार आगाज करते हुए बादल एलेवन को 22 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रजनीश एलेवन ने कशिश के 27 गेंदों पर शानदार 53 रन के बदौलत 6 विकेट खोकर 107 रन बनाये. शशि ने 22 रन अपनी टीम के खाते में जोड़े. मुजफ्फरपुर के गेंदबाज प्रमोद ने 4 विकेट चटकाया. रौशन को एक सफलता मिली. जबाव में खेलने उतरी बादल एलेवन की टीम निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर 85 रन ही बना सकी. सौरभ तथा सूरज ने अपनी टीम के लिए 18-18 रनों का योगदान दिया. हाजीपुर की ओर से रौशन ने किफायती व कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 8 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. रजनीश एलेवन के रौशन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन क्लब के सचिव ईशनाथ मिश्र, अध्यक्ष अमित राय व मीडिया प्रभारी बालेंदु बाला ने संयुक्त रुप से किया. मौके पर कामोद राय, पंडित इंदुनाथ झा, सुनील ठाकुर, सुजीत राय, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे. निर्णायक की भूमिका में राकेश कुमार तथा राहुल कुमार ने निभायी.
BREAKING NEWS
पीसीसी ईनामी-राशि क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु
पीसीसी ईनामी-राशि क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु मुजफ्फरपुर को हरा हाजीपुर सेमीफाइनल मेंफोटो- 32 व 33परिचय- पीसीसी ईनामी क्रि केट प्रतियोगिता का उद्घाटन क रते अतिथि व अन्य एवं शॉट लगाते अतिथिदरभंगा . प्रगति क्रिकेट क्लब की ओर से शुभंकरपुर स्थित बाबू साहेब मैदान में आयोजित इनामी ट्रॉफी क्रि केट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मंगलवार को रजनीश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement