कैंपस-एनसीसी सप्ताह पर 19 कैडेटों ने किया रक्तदान फोटो- 4परिचय- रक्तदान करते एनसीसी कैडेट एवं मौजूद एनसीसी अधिकारी व बैंक अधिकारीदरभंगा . लनामिवि परिसर स्थित 8 बिहार बटालियन एनसीसी एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में एनसीसी सप्ताहके अंतिम दिन शनिवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें शहर के विभिन्न कॉलेजों के करीब चार दर्जन एनसीसी कै डेटोंने रक्तदान के लिए भाग लिया. जिनमें से मानक के अनुसार 19 कैडेटों को रक्तदान की अनुमति मिली. जिन्होंने रक्तदान किया. मौके पर मौजूद प्रभारी लेफ्टिनेंट कर्नल केसी अयप्पा ने कहा कि रक्तदान के प्रति जागरुक कै डेट दुसरों को जीवन देने के साथ खुद का भी भला करते हैं. रक्तदान करनेवाले कै डेटों के शरीर से जितना खून निकलता है उसमे से उसके साथ शरीर को नुकसान पहुंचाने वाला कलेस्ट्रॉल की औसत मात्रा भी बाहर आती है. वहीं निकले हुए खून की मात्रा करीब 24 घंटे में पुन: पुरी हो जाती है .इसलिए रक्तदान से शरीर को कोई खराबी नहीं पहुंचता. उन्होंने कहा कि कैडेटों को बी एवं सी सर्टिफिकेट की परीक्षा के दौरान रक्तदान करनेवाले कैडेटों को अधिभार भी मिलता है. वहीं उन्हें ब्लड बैंक से कार्ड दिया जाता है जिसका उपयोग वे कैडेट को या उनके परिवार वालो को जरुरत पड़ने पर दिये हुए खून के बराबर खून उपलब्ध हो जायेगा. इधर एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक पवन कुमार ने कहा कि रक्तदान की अच्छी आदते छात्र अगर शुरुआत से ही डाल ले तों इससे समाज को भी लाभ होगा और उनकी प्रतिष्ठा भी बढेगी. रक्तदान के दौरान डीएमसीएच के ब्लड बैंक के प्रभारी सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
कैंपस-एनसीसी सप्ताह पर 19 कैडेटों ने किया रक्तदान
कैंपस-एनसीसी सप्ताह पर 19 कैडेटों ने किया रक्तदान फोटो- 4परिचय- रक्तदान करते एनसीसी कैडेट एवं मौजूद एनसीसी अधिकारी व बैंक अधिकारीदरभंगा . लनामिवि परिसर स्थित 8 बिहार बटालियन एनसीसी एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में एनसीसी सप्ताहके अंतिम दिन शनिवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें शहर के विभिन्न कॉलेजों के करीब चार दर्जन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement