24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम साइंस कॉलेज से पकड़े गये छह मुन्ना भाई

सीएम साइंस कॉलेज से पकड़े गये छह मुन्ना भाई पकड़े गये सभी डीएमसीएच फाईनल इयर के थे छात्र पटना से आयी टीम ने सभी को पकड़ा दरभंगा : शहर के सीएम साइंस कॉलेज में आयोजित परीक्षा में छह मुन्ना भाई धराये. पकड़े गये सभी दरभंगा मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं जो जो प्री फाइनल ईयर(नाइन्थ […]

सीएम साइंस कॉलेज से पकड़े गये छह मुन्ना भाई पकड़े गये सभी डीएमसीएच फाईनल इयर के थे छात्र पटना से आयी टीम ने सभी को पकड़ा दरभंगा : शहर के सीएम साइंस कॉलेज में आयोजित परीक्षा में छह मुन्ना भाई धराये. पकड़े गये सभी दरभंगा मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं जो जो प्री फाइनल ईयर(नाइन्थ सेमेस्टर) के बताये जाते हैं. आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित इस परीक्षा में गुरुवार को आर्यभट्ट नॉलेज विवि के परीक्षा नियंत्रक राजीव रंजन, एग्जाम ओएसडी रामजी सिंह ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान केन्द्राधीक्षक डा. अरविन्द कुमार झा एवं केन्द्र के परीक्षा नियंत्रक जगन्नाथ झा भी मौजूद थे. बताया जाता है कि एक छात्र के पास से जहां मोबाइल मिले वहीं अन्य पांच छात्रों के पास से चिट पूर्जे पाये गये. पकड़े गये सभी छात्रों को केन्द्राधीक्षक को सौंप दिया गया, जिसे बाद में केन्द्राधीक्षक के द्वारा छोड़ दिया गया. विवि के परीक्षा नियंत्रक राजीव रंजन ने बताया कि कदाचार के मामले में पकड़े गये सभी छात्रों के मामले को वे विश्वविद्यालय के कदचार समिति के पास रखेंगे. विवि की कदाचार समिति ही इस मामले में कोई फैसला लेगी. परीक्षा केन्द्र के नियंत्रक डा.जगन्नाथ झा ने बताया कि केन्द्राधीक्षक के कहने में मैं टीम के साथ जांच में शामिल था. उन्होंने पकड़े गये परीक्षार्थियों के नाम बताने से यह कहते हुए इंकार किया कि उनके पास नाम नहीं है. चूंकि कॉपी एवं अन्य बरामद सामग्री लेकर टीम पटना चली गयी है, इसलिए वे नाम देने में अक्षम हैं. केन्द्राधीक्षक डा. झा के मोबाइल पर लगातार संपर्क करने की कोशिश की गयी किंतु उनका मोबाइल बंद था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें