24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्मनी से मीटर टेस्ट बेंच की जांच कर लौटे इओ

जर्मनी से मीटर टेस्ट बेंच की जांच कर लौटे इओदरभंगा. जर्मनी के कोलिंग्स विंटर शहर से मीटर टेस्ट बेंच 20 की जांच कर नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास लौटे हैं. 23 नवंबर को नॉर्थ बिहार पावर होल्डिंग कंपनी के महाप्रबंधक ने कार्यपालक अभियंता श्री दास को जर्मनी के कोलिंग्स विंटर […]

जर्मनी से मीटर टेस्ट बेंच की जांच कर लौटे इओदरभंगा. जर्मनी के कोलिंग्स विंटर शहर से मीटर टेस्ट बेंच 20 की जांच कर नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास लौटे हैं. 23 नवंबर को नॉर्थ बिहार पावर होल्डिंग कंपनी के महाप्रबंधक ने कार्यपालक अभियंता श्री दास को जर्मनी के कोलिंग्स विंटर शहर स्थित मेसर्स हीरा प्राइवेट कंपनी लिमिटेड के मीटर टेस्ट बेंच 20 के पोजीशन की जांच के लिए भेजा था. जानकारी के अनुसार इस मशीन से एक साथ 20 मीटरों की शुद्धता की जांच की जाती है. 20 मीटरों की जांच के लिए इस कंप्यूटराइज्ड मशीन में रखे जाने पर 4-5 मिनट बाद भी हरेक मीटर के नीचे उसकी त्रुटि संबंधी विवरणी प्रिंट हो जाता है. ज्ञात हो कि अब तक यहां मीटरों की जांच मीटर टेस्टिंग लैब (एमआरटी) में मैनुअल तीरके से ही किया जाता है. सूत्रों के अनुसार जर्मनी के कोलिंग्स विंटर स्थित स्टैंडर्ड लैब में जांच के बाद कार्यपालक अभियंता श्री दास अपनी जांच रिपोर्ट नॉर्थ बिहार पावर होल्डिंग कंपनी के महाप्रबंधक को सौंपेंगे. इस रिपोर्ट के बाद ही पावर होल्डिंग कंपनी इसकी खरीदरी पर अंतिम निर्णय लेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें