22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाले में तालाब से मिली अज्ञात युवक की लाश

जाले में तालाब से मिली अज्ञात युवक की लाश फोटो फाइल नेम :-3 दिसम्बर जाले फोटो 3चित्र . जाले के सुखाई पोखर से शव को बरामद करती पुलिस.जाले. जाले दक्षिणी पंचायत के सुखाई पोखर स्थित पूर्व मुखिया प्रेम कुमार धीर के निजी तालाब से गुरुवार की सुबह एक अज्ञात युवक की लाश मिली़ सूचना मिलते […]

जाले में तालाब से मिली अज्ञात युवक की लाश फोटो फाइल नेम :-3 दिसम्बर जाले फोटो 3चित्र . जाले के सुखाई पोखर से शव को बरामद करती पुलिस.जाले. जाले दक्षिणी पंचायत के सुखाई पोखर स्थित पूर्व मुखिया प्रेम कुमार धीर के निजी तालाब से गुरुवार की सुबह एक अज्ञात युवक की लाश मिली़ सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की तहकीकात की़ मृतक की जेब से होम्योपैथ की दवाएं और 20 रुपये के दो नोट मिले़ वह पैंट शर्ट और हरे रंग का स्वेटर पहने हुए था. कमर में पीले रंग का बेल्ट है़ पुलिस को आशंका है कि उसकी अन्यत्र हत्या कर लाश को वहां पर लाकर फेंक दिया गया है़ घटनास्थल से दो चप्पल भी बरामद किया गया है़ इससे लगता है कि यह कोई शातिर अपराधी का कृत्य है़ समाचार भेजे जाने तक लाश की पहचान नहीं हो सकी थी़ पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया़ थानाध्यक्ष ने बताया कि तत्काल चौकीदार के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें